Wednesday, 19 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 241 दिनांक - 19/11/2014
मीडिया कोषांग
स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री सुधीर कुमार की अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। दुमका जिले से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ स्वीप संबंधी बैठक की गई। अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अबतक स्वीप कैलेण्डर के अन्तर्गत किये गये कार्यक्रमों से संबंधित प्रतिवेदन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी यथा शीघ्र स्वीप कोषांग को उपलब्ध करावें। आगे के कार्यक्रम से संबंधित रूपरेखा दिये गये निर्देषों के अनुरूप तैयार करें। सभी प्रखंड में मतदाता सुविधा केन्द्र का संचालन किया जाना है। स्वीप कोषांग की प्रभारी पदाधिकारी -सह- सहायक दण्डाधिकारी आकांक्षा रंजन भा.प्र.से.(प्रषिक्षु) ने कहा कि प्रखंड के दुर्गम एवं कम मतदान प्रतिषत वाले क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाई जानी है जिसमें संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी आवष्यक सहयोग करेंगे। मतदाता जागरूकता दौड़ एवं प्रभात फेरी इत्यादि कार्यक्रम किया जाना है। सार्वजनिक स्थलों पर ई0भी0एम0 से मतदान की प्रक्रिया की जानकारी दी जाएगी। बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment