Tuesday, 11 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 233 दिनांक - 11/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 11/11/2014 को इन्डोर स्टेडियम, दुमका में 30 बी0आर0पी0/सी0आर0पी0 को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रषिक्षण दिया गया। ये सभी मास्टर ट्रेनर सभी प्रखंडों में मतदान कर्मियों को ई0भी0एम0 से संबंधित प्रषिक्षण देंगे। साथ ही मतदान के दिन जिस मतदान केन्द्र पर ई0भी0एम0 में किसी प्रकार की गड़बड़ी पाये जाने पर वहाँ जाकर ई0भी0एम0 ठीक करेंगे या परिवर्तित करेंगे। साथ ही आज विभिन्न राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों को भी प्रषिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रषिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह अपर समाहत्र्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी प्रषिक्षण कोषांग, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी बी0आर0पी0/ सी0आर0पी0 एवं विभिन्न राजैतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment