Saturday 1 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति 
संख्या 224 दिनांक - 01/11/2014
मीडिया कोषांग
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला ने वज्र गृह का निरीक्षण किया। दुमका, षिकारीपाड़ा, जामा, जरमुण्डी के निर्वाची पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। उपायुक्त ने उन्हें वज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली। विधान सभावार मतदान केन्द्रों की संख्या के अनुसार वज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र चिन्हित किये गये। मतगणना केन्द्र पर आवष्यक सुविधा मुहैया कराने का निदेष उपायुक्त ने जिला नजारत उप समाहत्र्ता को दिया। उपायुक्त ने मौके पर उपस्थित कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, दुमका को मतगणना केन्द्र में आवष्यकतानुरूप असैनिक कार्य कराने का निर्देष दिया। उपायुक्त ने कहा कि वज्र गृह एवं मतगणना केन्द्र की सुरक्षा व्यवस्था अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने पुलिस उपाधीक्षक दुमका को त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सुनिष्चित करने का निर्देष दिया। इस अवसर पर सभी निर्वाची पदाधिकारी, सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment