सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 239 दिनांक - 16/11/2014
मीडिया कोषांग‘‘बूथ पर बी0एल0ओ0’’ कार्यक्रम
दुमका जिले में चलाये जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 18/11/2014 को प्रत्येक बूथ पर फेसीलिटेषन सेन्टर के रूप में अभियान चलाया जाएगा। सभी बी0एल0ओ0 अपने संबंधित मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे। वे सभी लोगों को मतदान की प्रक्रिया एवं महत्ता को समझााएंगे। फाॅर्म 6 का संग्रह करेंगे। 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी नागरिक फाॅर्म 6 भरकर अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे तथा जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है वह अपना नाम का मिलान मतदाता सूची से कर लेंगे। दुमका जिला अन्तर्गत मतदान केन्द्रों की कुल संख्या 966 से बढ़कर 969 हो गई है। 1500 से अधिक मतदाता होने के कारण विधान सभा क्षेत्र 10 दुमका (अ0ज0जा0) के मतदान केन्द्र संख्या, 24 - जिला परिषद कार्यालय, दुमका मध्यभाग में सहायक मतदान केन्द्र, 24क - जिला परिषद कार्यालय उत्तर भाग, विधान सभा क्षेत्र 10 दुमका (अ0ज0जा0) के मतदान केन्द्र संख्या 111 - उ0म0वि0 भवन खिजुरिया का सहायक मतदान केन्द्र, 111क- उ0म0वि0 खिजुरिया पूर्वी भाग एवं विधान सभा क्षेत्र संख्या, 12-जरमुण्डी अन्तर्गत मतदान केन्द्र संख्या 50-म0वि0 बनवारा का सहायक मतदान केन्द्र संख्या 50क-म0वि0 बनवारा द0भाग बनाया गया है। मतदान केन्द्र संख्या 50-म0वि0 बनवारा उ0 भाग के नाम से जाना जाएगा।
No comments:
Post a Comment