Saturday, 8 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 228 दिनांक - 08/11/2014
मीडिया कोषांग
सूचना भवन, दुमका के सभागार में वरीय प्रभारी प्रषिक्षण कोषंग की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अधिसूचना, नामनिर्देषन एवं संवीक्षा से संबंधित प्रषिक्षण दिया गया। बैठक में चारों विधान सभा दुमका, षिकारीपाड़ा, जामा एवं जरमुण्डी के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर समाहत्र्ता, दुमका ने कहा कि चुनाव आयोग के दिषा निर्देष का अक्षरषः पालन करते हुए विधान सभा चुनाव 2014 के सभी कार्यों को सम्पन्न करना है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी की भूमिका निभायेंगे। उन्होंने इस संबंध में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अधिसूचना जारी होने के बाद के क्रियाकलापों के बारे में विस्तार से बताया। नाम निर्देषन के दौरान भरे जाने वाले सभी प्रपत्रों की जानकारी दी। संवीक्षा अत्यंत सावधानी पूर्वक करने की सलाह दी। इस अवसर पर ई.भी.एम. संचालन के बारे में जानकारी दी गई।  


No comments:

Post a Comment