Thursday, 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 253 दिनांक - 26/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 26/11/2014 को दुमका स्वीप कोर कमिटी की बैठक जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित की गई। स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी ने स्वीप कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री पाथरवे ने कहा कि दुमका जिला में जो स्वीप कैलेण्डर बनाया गया है वह काफी सरल व व्यवहारिक है। स्वीप से जुड़े सभी पदाधिकारी एवं कर्मी सुनियोजित तरीके से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुकावले ग्रामीण क्षेत्र में मतदान का प्रतिषत अधिक है। शहरी क्षेत्र के मतदाताआंे विशेषकर महिलाओं को प्रेरित करने की जरूरत है ताकि महिलाएँ सपरिवार मतदान करने आयें। इस अवसर पर उपायुक्त दुमका ने कहा कि स्वीप से जुड़े सभी कार्यक्रम विषेष अहमियत दी जा रही हैै। हमारा उद्देष्य है कि लोक सभा 2014 के तरह ही विधान सभा में अधिक से अधिक मतदान प्रतिषत का लक्ष्य प्राप्त करें। बैठक में स्वीप कोर कमिटी के सभी सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment