Thursday, 27 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति

संख्या 252 दिनांक - 26/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 26/11/2014 को जागरूकता प्रेक्षक श्री प्रषांत पाथरवे भा.सू.से. ने जामा एवं जरमुण्डी विधान सभा में स्वीप कार्यक्रम के तहत चल रहे मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुआयना किया। जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका के मतदाता जागरूकता रथ के साथ सिदो कान्हु संताली सांस्कृतिक केन्द्र, सालताला के कलाकारों ने वासुकिनाथ नाग मंदिर के पास (जरमुण्डी) एवं बलाबहियार, चिकनियां (जामा) में नृत्य, गीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। कला दल में दलनायक मानिकसेन हेम्ब्रम तथा उनके सहयोगी पुरूष कलाकार राजेन्द्र मराण्डी, रूपलाल हाँसदा, रबिन हेम्ब्रम तथा महिला कलाकार अंजू हेम्ब्रम, सोभना सोरेन, मीनी बास्की, सोनोका हाँसद एवं एलबीना हेम्ब्रम शामिल थीं। जागरूकता प्रेक्षक के साथ मौके पर सहायक दण्डाधिकारी (प्रषिक्षुभा.प्र.से.) सुश्री आकांक्षा रंजन, जरमुण्डी के अंचलाधिकारी प्रमेष कुषवाहा, जे0एस0एस0 मुजफ्फर अली, जी0पी0एस0 रणवीर कुमार सिंह तथा सैकड़ों दर्षक उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment