Friday 21 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 244 दिनांक - 21/11/2014

मीडिया कोषांग

चुनाव विषेष 

वे सभी निर्वाचक जो अपना निर्वाचक फोटो पहचान पत्रा प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं, वे निम्नलिखित वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं:-
1.     पासपोर्ट
2.     ड्राइविंग लाइसेंस
3.     राज्य/केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/पब्लिक लिमिटेड कम्प्नियों द्वारा अपने कर्मचारियों             को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र
4.     बैंकों/डाकघरों द्वारा जारी किए गए फोटोयुक्त पासबुक
5.    आयकर पहचान पत्र (पैन कार्ड)
6.    आधार कार्ड
7.    राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के अन्तर्गत आर.जी.आई. द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड
8.    मनरेगा जाॅब कार्ड
9.    श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
10.   फोटोयुक्त पेंषन दस्तावेज
11.   निर्वाचन तंत्रा द्वारा जारी प्रमाणिक फोटो मतदाता पर्ची

No comments:

Post a Comment