Monday, 24 November 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 249 दिनांक - 24/11/2014
मीडिया कोषांग
आज दिनांक 24/11/2014 को जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, दुमका द्वारा आज मतदाता जागरूकता रथ (जनसम्पर्क विभाग के विभागीय प्रचार वाहन) के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया। जागरूकता रथ ने नवाडीह, आसनसोल, चोरकट्टा, मुड़बहाल, जामदली, केन्द्रपानी, धधकिया, केन्दबाद, बड़ाढाका, कारीकादर, रामपुर, निजांटोला, धवनचीपा, क्वाटरपाड़ा, बासजोड़ा बारोडिह, डहरनांगी एवं विषुबांध इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता से संबंधित प्रचार-प्रसार एवं पोस्टर/पम्पलेट का वितरण किया।


No comments:

Post a Comment