Wednesday, 4 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 135 दिनांक - 03/06/2014

आज दिनांक 03/06/2014 को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण दुमका में बायोमेट्रिक पद्धति से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंम्भ की गई। इस अवसर पर अपरसमाहर्ता दुमका श्री उदय प्रताप, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एवं  डीआरडीए के सभी कर्मचारी उपस्थित थे। समाहरणालय स्थापना मे भी बायोमेट्रिक प्रणाली की मशीन अधिष्ठापित कर दी गई है। प्रमंडलीय कार्यालय में भी निकट भविष्य में बायेमेट्रिक प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कीे जायेगी।
       इस प्रणाली में कम्प्यूटर में आधार कार्ड के अंतिम छः अंकों को डालने पर कम्प्यूटर स्क्रीन पर उपस्थिति दर्ज करने का सिगनल प्राप्त होने लगता है। मशीन में निर्धारित स्थान पर अंगूठा लगाते  हीं फोटोयुक्त आधार कार्ड दिखने लगता है व उपस्थिति दर्ज हो जाती है। 

No comments:

Post a Comment