Friday, 20 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 142 दिनांक - 20/06/2014

आज दिनांक 20/06/2014 को जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक समाहरणालय सभागार, दुमका में श्री षिबू सोरेन सांसद दुमका की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। 
बैठक में मनरेगा, एस0जी0एस0वाई0/एन0आर0एल0एम0, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, ग्रामीण/षहरी जलापूर्ति, इंदिरा आवास, राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण, बी0आर0जी0एफ0, आधार पंजीकरण, लघु सिंचाई, सिंचाई, सर्वषिक्षा अभियान, जिला कल्याण एवं वन प्रमण्डल इत्यादि विभागों की समीक्षा की गई। 
समीक्षा के दौरान बताया गया कि एन0आर0एल0एम0 के तहत स्वीकृत तीन पदों के विरूद्ध कुल 283 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। नियुक्ति की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करा ली जायेगी। मनरेगा अन्तर्गत सरैयाहाट प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा विस्तृत सत्यापन प्रतिवेदन प्राप्त हुआ है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अन्तर्गत जामा प्रखंड अन्तर्गत मकरो से षिवनगर होते हुए जामा ग्राम तक पथ निर्माण का कार्य फेज XI के तहत स्वीकृत है एवं पथ निर्माण का कार्य पूर्ण हो गया है। कार्यपालक अभियंता ग्रामीण विकास विषेष प्रमंडल, दुमका द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना अन्तर्गत विगत तीन वर्षों के अन्दर निर्मित पुल में आवष्यकतानुसार पहुँच पथ गार्डवाल एवं टो वाल का प्राक्कलन तैयार कर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण विकास विषेष अंचल, दुमका को भेज दिया गया है। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका - 1 द्वारा बताया गया कि लगभग 902 चापाकल अभी खराब पड़े हुए हैं। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका - 2 द्वारा बताया गया कि 3442 चापाकल अभी खराब पड़े हुए हैं। बैठक में बताया गया कि कुछ गावों में आर्टिषन वेल हैं। उपायुक्त ने कहा कि दुमका जिले के आर्टिषन वेल की सूची बनायें, उपलब्ध पानी की मात्रा का अनुमान लगायें एवं प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजें। मसानजोर के गुमड़ो एवं रामगढ़ के ग्राम पंचायत नौखेता के कांजवै पहाड़ पर अवस्थित झरना से निकलने वाले पानी के उपयोग संबंधित निरीक्षण कार्यपालक अभियंता मध्यम एवं लघु सिंचाई संयुक्त रूप से करेंगे एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। 
बैठक में बताया गया कि जिले में 97 प्रतिषत का आधार कार्ड बना लिया गया है। कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, दुमका ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत एन0टी0पी0सी0 द्वारा कुल 2659 ग्रामों का विद्युतिकरण कर विद्युत बोर्ड को हस्तगत करा दिया गया है। कुछ ग्रामों एवं टोलों में अभी भी एन0टी0पी0सी0 द्वारा विद्युतिकरण का कार्य नहीं कराया गया है। उसे बारहवें प्लान में डाला गया है। सामान उपलब्ध होते ही विद्युतीकरण का कार्य करा लिया जायेगा। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले में कुल 870 ट्रांसफर्मर खराब थे जिनमें से 482 नये ट्रांसफर्मर लगाये गये हैं एवं शेष 388 ट्रांसफर्मर बदले जायेंगे। उपायुक्त ने कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेष दिया कि सभी जनप्रतिनिधियों से सूची मांगे कि गावों, टोलों में विद्युत कनेक्षन नहीं है एवं आवष्यक कार्रवाई करें। रामगढ़ प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2011-12 में छात्र/छात्राओं के वितरण के लिए 300 साईकिल कि आपूर्ति  की गई थी साईकिल में घंटी चेन ट्यूब एवं पैडल आदि नहीं लगाये जाने के कारण वितरण नहीं हो पाया। उपायुक्त ने निदेष दिया कि जिला कल्याण पदाधिकारी को यह निदेष दिया कि रामगढ़ प्रखंड के संबंधित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी से पैसा वसूली करेंगे और उनपर कार्रवाई करेंगे। 
बैठक में विधायक षिकारीपाड़ा श्री नलिन सोरेन, उपायुक्त, दुमका, उपविकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, जिला परिषद अध्यक्ष, सभी प्रमुख, जिला के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 


No comments:

Post a Comment