Thursday 12 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 138 दिनांक - 12/06/2014

उपायुक्त, दुमका के समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त, दुमका श्री रामा षंकर प्रसाद कि अध्यक्षता में जिला स्तरीय परामर्षदात्री समिति एवं दुमका जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों सी0डी0 रेसियो लगभग 90 प्रतिषत है। वार्षिक शाख योजना के अन्तर्गत 285 करोड़ केे लक्ष्य के विरूद्ध 253.83 करोड़ जमा किये गये। 31 मार्च 2014 तक 36700 के लक्ष्य के विरूद्ध 17668 किसानों को के0सी0सी0 लोन दिया गया जिसके अन्र्तत 4467.03 करोड़ राषि दी गई है। पी0एम0ई0जी0पी0 के अन्तर्गत 259 आवेदकों को स्वीकृति दी गई जिसमें 936.15 लाख रूपये का लाॅन दिया गया। 29 मार्च 2014 को एक नये इलाहाबाद बैंक की शाखा खुली है। रिजर्व बैंक के दिषा निर्देष के आलोक में लगभग सभी पंचायतों में बी0सी0ए0 कार्यरत हैं।
बैठक का संचालन अग्रणी बैंक प्रबंधक ने किया। बैठक में नगर पर्षद अध्यक्षा श्रीमती अमिता रक्षित, सभी बैंकों के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।


No comments:

Post a Comment