Tuesday 24 June 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 143 दिनांक - 20/06/2014

श्रावणी मेले की तैयारी संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री हर्ष मंगला ने समाहरणालय सभागार में उपस्थित सभी पदाधिकारी से चर्चा की। इस दौरान उन्हें बताया गया कि शिवगंगा की सफाई का कार्य पिछले वर्ष पूरा किया गया था। कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल दुमका-2 ने बताया कि श्रद्धालुओं की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए वासुकिनाधाम मेला परिसर में चार नये चापाकल लगाये जायेंगे ताकि उन्हें बेहतर पेयजल की सुविधा प्रदान की जा सके। उपायुक्त ने उन्हें निदेष दिया कि आवष्यकतानुसार षिवगंगा में आउटलेट से पानी की निकासी हो इसकी निगरानी सुनिष्चित करेंगे। षिवगंगा में उचित संख्या में गोताखोर उपलब्ध रहेंगे और सोमवार के दिन उन्हें विषेष सतर्कता बरतनी होगी। उपायुक्त महोदय ने हंसडिहा-वासुकिनाथ पथ पर उचित प्रकाष की व्यवस्था करने के लिए संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निदेष दिया। सिविल सर्जन को यह निदेष दिया गया कि मेला अवधि में चिकित्सकों की टीम की प्रतिनियुक्ति करेंगे। स्वास्थ्य व्यवस्था से संबंधित तैयारियों की पूरी रिपोर्ट 30 जून तक सौंपेंगे। बैठक में बताया गया कि जरमुण्डी रेफरल अस्पताल में चार चिकित्सक कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि श्रावणी मेला के लिए दवाईयों की उचित व्यवस्था है और कुछ दवाओं की मांग समय रहते कर ली जाएगी।  
बैठक मंे पूर्व सांसद, अभय कांत प्रसाद, पूर्व विधायक देवेन्द्र कुँवर, उपविकास आयुक्त, सिविल सर्जन एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment