Monday, 23 December 2019

दिनांक 23 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2354

चुनाव को सफलतापूर्वक,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद...

-राजेश्वरी बी,जिला निर्वाचन पदाधिकारी

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने कहा कि दुमका जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्र के चुनाव को शांतिपूर्ण,सफलतापूर्वक एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए तहे दिल से जिलेवासियों को प्रत्याशियों को एवं चुनाव कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूं।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी ने इस चुनाव को उत्सवधर्मी माहौल में संपन्न कराया है निश्चित रूप से यह पूरे राज्य के लिए उदाहरण है।सभी ने दिन रात मेहनत कर अपने कर्तव्य का पूरे जिम्मेवारी एवं ईमानदारी से निर्वहन किया है।उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को संपन्न कराने के लिए जितने भी कोषांग का गठन किया गया था सभी ने अपने बेहतरीन कार्य से इस चुनाव को सफल बनाने का कार्य किया है सभी को तहे दिल से धन्यवाद।लोकतंत्र के इस महात्योहार को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए मीडिया के सभी प्रतिनिधियों का तहे दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ।उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से सभी ने दुमका जिले के सभी विधानसभा के चुनाव को पूरे निष्पक्षता से संपन्न कराया है वह पूरे राज्य के लिए उदाहरण है।

No comments:

Post a Comment