दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2268
विधानसभा चुनाव में मतदान कर्मी के रूप में ड्यूटी देने वाली महिला कर्मचारियों की सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। जिले के अनेक जगह रात्रि में उनके ठहरने की अलग से व्यवस्था की गयी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी उपायुक्त राजेश्वरी बी ने दुमका के आश्रय घर एवं जरमुंडी के कौशल विकास केंद्र मे महिला मतदान कर्मियों से उनकी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ड्यूटी देने वाली महिला कर्मचारी की सुरक्षा और सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है। स्थल पर शौचालय बिजली पानी व सोने के लिए अलग से कमरे की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा महिला मतदान केंद्र की सारी व्यवस्था महिला कर्मियों पर होगी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा व अन्य वरीय पदाधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment