Friday, 27 December 2019

दिनांक 26 दिसंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2360

मतगणना की समाप्ति के पश्चात जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव, 2019 के मद्देनजर चुनाव घोषणा के साथ हीं दिनांक 01 नवम्बर, 2019 से पूरे झारखण्ड में चुनाव आदर्श आचार संहिता प्रभावी था, जो कि मतगणना समाप्ति के उपरांत आज दिनांक 26.12.2019 से तत्काल प्रभाव से समाप्त हो रहा है। जिला अंतर्गत जरमुंडी, शिकारीपाड़ा, दुमका एवं जामा विधानसभा क्षेत्र में मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुए एवं इसी प्रकार मतगणना का कार्य भी पूरे शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया, जिसके लिए सभी अधिकारी, सुरक्षा कर्मी, मतदान/मतगणना कर्मी एवं शहरवासी बधाई के पात्र हैं। सभी के सहयोग से हीं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव सम्पन्न कराना संभव हो सका। 

No comments:

Post a Comment