Sunday, 22 December 2019

दिनांक- 19 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2267

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर रखने हेतु समाहरणालय परिसर में कंट्रोल रूम का गठन किया गया है। कंट्रोल रूम के माध्यम से वेबकास्टिंग के जरिए मतदान केंद्रों पर निगरानी रखी जाएगी। इसी परिप्रेक्ष्य में जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला उपायुक्त राजेश्वरी बी के द्वारा कंट्रोल रूम स्थल का निरीक्षण किया गया। कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारियों व कर्मचारियों को उनके कार्य व दायित्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा चुनाव के सफल संचालन में कंट्रोल रूम का अहम योगदान रहता है। कंट्रोल रूम के सभी पदाधिकारी व कर्मचारी ससमय सभी रिपोर्ट संग्रह करते हुए उसे सबमिट करें और कही से गड़बड़ी की सूचना पर तुरंत संबंधित पदाधिकारी को सूचित करें। मौके पर प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, व अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment