Sunday, 22 December 2019

दिनांक- 22 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2275


विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर इंडोर स्टेडियम, दुमका में मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। 11- जामा के गणना प्रेक्षक श्री साहब सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में मतगणना महत्वपूर्ण चरण है। मतगणना में असावधानी व गलत प्रक्रिया पूरे निर्वाचन परिणाम को दूषित कर सकती है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण में बताई गई सभी बातों को विशेष सतर्कता और सावधानी के साथ अमल करें। कर्मियों को मतगणना प्रक्रिया में टीम भावना के साथ कार्य करने सहित सौंपी गई जिम्मेदारियों को पूर्ण तत्परता से निर्वहन करने को कहा।

मतगणना प्रशिक्षण के प्रभारी पदाधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने कर्मियों को मतगणना के प्रत्येक पहलू की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सबसे पहले ईवीएम कंट्रोल यूनिट से सील का मिलान फार्म से किया जाए, इसके बाद टोटल बटन दबाकर कुल मतदाता संख्या का मिलान 17 सी फार्म से किया जाएगा। साथ ही मतगणना कर्मियों को कन्ट्रोल यूनिट व वीवी पैट पर्चियों की गणना का सैद्वांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया। उन्होंने कहा कि मतगणना के दौरान निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पूर्ण पालन किया जाए। मतगणना के दौरान भरे जाने वाले विभिन्न फॉर्म की जानकारी दी। 

No comments:

Post a Comment