Monday, 28 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 174 दिनांक - 28/07/2014

दिनांक 28/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर, डाकबम एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 1235, 35698, 7400 एवं 57963 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 71160 एवं 205319 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 170, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 13 अदद।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 173 दिनांक - 28/07/2014
स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 के आयोजन हेतु समाहरणालय सभा कक्ष में उप विकास आयुक्त, दुमका की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि झण्डोत्तोलन 15 अगस्त 2014 को प्रातः 9ः00 बजे पुलिस लाईन दुमका में किया जाएगा। आमंत्रण पत्र उपायुक्त महोदय की ओर से निर्गत किया जाएगा। पुलिस लाईन दुमका में झंडोत्तोलन मंच एवं मार्ग की सजावट की जिम्मेवारी जिला नजारत उपसमाहत्र्ता, दुमका की होगी। मंच पर वाटर प्रुफ शेड की व्यवस्था रहेगी। अतिथियों को बैठाने हेतु कुर्सी, दरी आदि की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहत्र्ता, दुमका द्वारा की जाएगी। जे0ए0पी0/डी0ए0पी0 होमगार्ड, एन0सी0सी0 स्काउट एण्ड गाईड एवं अन्य शिक्षण संस्थानों के छात्र-छात्रा परेड में सम्मिलित होंगे। सरकारी कार्यालयों में झण्डोत्तोलन 7ः30 से 8ः15 बजे पूर्वा0 तक सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे। पुलिस लाईन दुमका के मार्ग में प्रातः 8ः00 बजे से 10ः00 बजे तक दो घंटे तक बड़ी एवं अन्य वाहनों के प्रवेश पर आवश्यकतानुसार रोक लागाई जाएगी। जिला परिवहन पदाधिकारी, दुमका अवर प्रवर्तन निरीक्षक, दुमका के सहयोग से दिनांक 15/08/2014 को मुख्य समारोह में भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को पुलिस लाईन लाने एवं वापस पहुँचाने के लिए वाहन की व्यवस्था करेंगे। शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित महापुरूषों की मूर्तियों, गांधी मैदान, एवं उसमें अवस्थित स्मारक, मुख्य सड़क मार्ग, मुख्य चैक तथा पुलिस लाईन के आस-पास की पूर्ण सफाई कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दुमका सुनिश्चित करेंगे। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर महापुरूषों की प्रतिमाओं/स्मारक स्थल पर माल्यार्पण कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, दुमका द्वारा सुनिश्चित करेंगे।  राष्ट्रीय गान की व्यवस्था का दायित्व जिला शिक्षा अधीक्षक, दुमका एवं प्राचार्या $2 कन्या उच्च विद्यालय, दुमका को दिया जाएग। जिला शिक्षा पदाधिकारी, दुमका एवं जिला शिक्षा अधीक्षक दुमका विभिन्न शिक्षण संस्थान से सम्पर्क स्थापित कर छात्रों एवं शिक्षकोें द्वारा प्रभात फेरी की आवश्यक व्यवस्था करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की आपूर्ति करने का दायित्व कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, दुमका - 1 एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, दुमका का होगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर (14 अगस्त 2014) संध्या 6ः30 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन इन्डोर स्टेडियम दुमका में किया जाएगा। पुलिस लाईन, दुमका एवं इन्डोर स्टेडियम दुमका में ध्वनि विस्तारक यंत्र जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी, दुमका उपलब्ध करायेंगे। मुख्य समारोह की विडियोग्राफी की व्यवस्था जिला नजारत उप समाहत्र्ता, दुमका करेंगे। उद्घोषक की व्यवस्था का दायित्व जिला जनसम्र्पक पदाधिकारी, दुमका की होगी।  सभी कार्यक्रम के लिए विधि व्यवस्था संधारण हेतु अनुमंडल पदाधिकारी दुमका तथा पुलिस अधीक्षक, दुमका पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे। अधिष्ठान अग्निशमन पदाधिकारी, दुमका मुख्य कार्यक्रम स्थल पुलिस लाईन, दुमका में एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान इन्डोर स्टेडियम दुमका में अग्निशमन वाहन एवं अग्निशमन बल की प्रतिनियुक्ति करेंगे।

Sunday, 27 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 172 दिनांक - 27/07/2014

दुमका नगर अन्तर्गत बाईपास रोड गिलान पाड़ा के पास पुलिया का निर्माण कार्य होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन संभव नहीं हो पा रहा है। यातायात व्यवस्था को बहाल करने हेतु गिलान पाड़ा अवस्थित पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने तक तत्काल वैकल्पिक मार्गों से भारी वाहनों का परिचालन कराया जाएगा जो निम्नप्रकार है:- 
1. पत्ताबाड़ी एवं षिकारीपाड़ा के ओर से आने वाली भारी वाहनों को गाँधी मैदान चर्च के दाहिने से चक्रवर्ती डेकोरेटर के आगे दाहिने मुड़कर ए0टीम ग्राउन्ड के सामने से होते हुए नेषनल हाई स्कूल के पास जाकर बायपास रोड में मिल जायेग। 
2. भागलपुर या देवघर से आने वाले भारी वाहन दुधानी चैक से बायें मुड़कर रसीकपुर चैक से बायें मुड़ते हुए सोनुआ डंगाल होते हुए एस0पी0काॅलेज मोड़ से दाहिने मुड़ते हुए पत्ताबाड़ी की जोर जाने वाले भारी वाहन पोखरा चैक होते हुए डी0सी0 मोड़ होते हुए निकल जायेगी। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 171 दिनांक - 27/07/2014
वर्तमान सरकार के एक वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में ‘‘मुख्यमंत्री मीडिया संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 03 अगस्त 2014 को संताल परगना प्रमंडल मुख्यालय, दुमका के इन्डोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री प्रमंडल के सभी जिला के मीडिया कर्मियों के समस्याओं से अवगत होंगे। इस अवसर पर संताल परगना प्रमंडल के सभी जिलों के पंचायत, प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर के संवाददाताओं को आमंत्रित किया गया है। वैसे पत्रकार जिन्हें न्यूनतम तीन वर्ष के पत्रकारिता का अनुभव प्राप्त हो शपथ पत्र संलग्न करते हुए ‘‘मुख्यमंत्री सामूहिक पत्रकार बीमा योजना’’ संबंधित प्रपत्र भरकर अपने-अपने जिले के सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय में जमा कर सकते हैं।

Friday, 25 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 170 दिनांक - 25/07/2014
आज दिनांक 25 जुलाई 2014 को सूचना भवन में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपविकास आयुक्त श्री रामा शंकर प्रसाद,जिला उद्योग केन्द्र दुमका के महा प्रबंधक श्री रमेष कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में पीएमईजीपी के कार्यान्वयन में बैंकों के सहयोग पर विस्तार से विचार विमर्ष किया गया। बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि झारखंड राज्य मंे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कार्यान्वयन में दुमका जिला प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। उन्हांेने बताया कि राष्ट्र स्तर पर तैयार होनवाली सूची में शामिल करने के लिए दुमका जिले का भी नाम अनुषंसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में राज्य खादी बोर्ड द्वारा संतालपगरना प्रमंडल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 766 युनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से करीब 616 युनिट स्थापित किये गये। वहीं दुमका जिले में बीते वित्तीय वर्ष में 162 के विरूद्ध 177 युनिट स्थापित किये गये। इस कार्यक्रम के तहत दस करोड़ रूपये का निवेष किया गया। इसमें 2.70 करोड़ रूपया अनुदान की राषि भी शामिल है। उन्होेंने बताया कि खलू वित्तीय वर्ष में दुमका जिले में 190 युनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में खादी उत्पदों को बढ़ावा देने के उद्धेष्य से खादी पार्क स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत दुमका में भी अगले अगस्त माह में खादी पार्क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा दुधानी में 40 डिसमील जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस खादी पार्क में उत्पाद करने वाले किसान निर्धारित मूल्य पर अपने उत्पाद खादी सूती और रेषम के कच्चे माल की खरीद और बिक्री कर सकेंगे और इस पार्क में गांधी के विचारों पर आधारित पुस्तक और दर्षन का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खादी उद्योगों से जुड़े कारीगरों और उद्यमियों को प्रषिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए दुमका में ही प्रषिक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इसके लिए एजेंसियांे का चयन करने से संबंधित प्रस्ताव भेजने का निर्देष दिया गया है। उन्हांेने बताया कि खादी आधारित छोटे और रूग्ण इकाई को पुनर्जीवित करने के लिए भी केन्द्रीय समिति को प्रस्ताव भेजा गया है। श्री जयनन्दू ने बताया कि पगदाहा, मलूटी, षिकारीपाड़ा आदि क्षेत्रों में रूग्ण इकाईयों को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि दुमका में खादी उत्पादांे में वृद्धि लाने के उद्धेष्य से किसानों को प्रेरित करने के लिए दुमका में शीघ्र ही राज्यस्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा।


सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 169 दिनांक - 25/07/2014

वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला 2014 का उद्घाटन के पश्चात काँवरियों का तांता लगा हुआ है, पूरा मेला परिसर केसरिया रंग से रंग चुका है। काँवरिया श्रद्धालुओं के आगमन से महादेव की नगरी प्रफुल्लित हो रही है। माहौल भक्तिमय हो गया है। सावन भर चलने वाले इस मेले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इस पावन श्रावणी मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चार स्थलों क्रमशः मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर (जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने), सूचना सहायता शिविर बस स्टैण्ड वासुकिनाथ, रेलवे स्टेशन वासुकिनाथ एवं हंसडीहा में शिविर लगाया गया है। इसके अलावा मंदिर के पास मुख्य प्रशासनिक शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का सूचना सहायता केन्द्र अर्हनिश कार्यरत है। यहाँ मुख्यतः बिछड़े श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से मिलाया जाता है। विभाग द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चारों ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है। माईक द्वारा अनवरत विछड़े श्रद्धालुओं का नाम पुकारा जाता है। कुछ श्रद्धालु जो अपने दल से विछुड़ जाते हैं उनको अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की जाती है। दिनांक 25/07/2014 को शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 710, 13401 एवं 60055 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 33925 एवं 298530 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 133 ग्राम, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 20 अदद। आज मुख्य प्रशसनिक शिविर सह सूचना सहायता शिविर में लगभग 300 बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 168 दिनांक - 24/07/2014

दिनांक 24/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 750, 11381 एवं 54363 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक, दानपेटी एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 29070, 295305 एवं 126724 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 054 ग्राम, सोना के सिक्के की बिक्री 2 ग्राम का 2 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 24 अदद।

Thursday, 24 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 167 दिनांक - 24/07/2014

आज दिनांक 24/07/2014 को आयुक्त के सभागार में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2014 के अवसर पर पुलिस लाईन, दुमका में प्रातः 9ः00 बजे माननीय राज्यपाल, झारखण्ड, रांची द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। आयुक्त कार्यालय में 10ः00 बजे पूर्वा0, पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय में 10ः15 बजे पूर्वा0, उपायुक्त, कार्यालय में 10ः30 बजे पूर्वा0 एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में 10ः40 बजे पूर्वा0 में झण्डोत्तोलन किया जाएगा। पुलिस लाईन में दुमका/साहेबगंज/ गोड्डा/पाकुड़/जामताड़ा जिला के सशस्त्र बल, झारखण्ड सशस्त्र बल, होम गार्ड, एन0सी0सी0, एन0,एस0एस0, स्काउट एवं स्कूली छात्र-छात्रा परेड में भाग लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास एक सप्ताह पूर्व पुलिस लाईन, दुमका में होगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को 6ः30 बजे से इन्डोर स्टेडियम, दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का चयन एवं संचालन अपर समाहत्र्ता, दुमका की देख-रेख में किया जाएगा। आयुक्त ने पंडाल एवं बैरिकेटिंग, सड़क के दोनों तरफ सफाई, शहर के विभिन्न भागों में अवस्थित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं रंगरोगन तथा माल्यार्पण, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रभात फेरी इत्यादि हेतु संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका, उप विकास आयुक्त, आयुक्त के सचिव, अपर समाहत्र्ता, दुमका, प्रमंडल एवं जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

Tuesday, 22 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 166 दिनांक - 22/07/2014

दुमका नगर अन्तर्गत बाईपास रोड गिलान पाड़ा के पास पुलिया का निर्माण कार्य होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन संभव नहीं हो पा रहा है। यातायात व्यवस्था को बहाल करने हेतु गिलान पाड़ा अवस्थित पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने तक तत्काल वैकल्पिक मार्गों से भारी वाहनों का परिचालन कराया जाएगा जो निम्नप्रकार है:- 
1. पत्ताबाड़ी एवं षिकारीपाड़ा के ओर से आने वाली भारी वाहनों को गाँधी मैदान चर्च के दाहिने से चक्रवर्ती डेकोरेटर के आगे दाहिने मुड़कर ए0टीम ग्राउन्ड के सामने से होते हुए नेषनल हाई स्कूल के पास जाकर बायपास रोड में मिल जायेग। 
2. भागलपुर या देवघर से आने वाले भारी वाहन दुधानी चैक से बायें मुड़कर रसीकपुर चैक से बायें मुड़ते हुए सोनुआ डंगाल होते हुए एस0पी0काॅलेज मोड़ से दाहिने मुड़ते हुए पत्ताबाड़ी की जोर जाने वाले भारी वाहन पोखरा चैक होते हुए डी0सी0 मोड़ होते हुए निकल जायेगी। 

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 165 दिनांक - 22/07/2014

आज दिनांक 22/07/2014 को सूचना भवन, दुमका में इन्डियन पंच के युवा पत्रकार संजय कुमार के असामयिक निधन पर आयोजित शोक सभा में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि युवा पत्रकार संजय कुमार के निधन पर हमलोग काफी दुःखी हैं। इस दुःख की घड़ी में हम सभी उनके शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पत्रकार बीमा योजना की राषि प्राप्त हो सके इसके लिए मैं प्रयास करूँगा। यदि किसी भी प्रकार की तकनीकि परेषानी होगी तो मैं अपनी ओर से एक लाख रू0 की राषि दूँगा। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि संजय कुमार के निधन से जो अपूरणीय क्षति हुई है उसकी भरपाई तो संभव नहीं है। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री हिमांषु शेखर चैधरी, उपविकास आयुक्त, दुमका जिले के पदाधिकारीगण एवं पत्रकारगण उपस्थित थे।



सूचना भवन, दुमका 
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 164 दिनांक - 22/07/2014

आज दिनांक 22/07/2014 को ब्लड बैंक में आयोजित रक्त दान षिविर में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने रक्त दान किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है रक्त का कोई विकल्प नहीं है। लोगों को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए ताकि रक्त के अभाव में किसी भी व्यक्ति की असामयिक मृत्यु न हो। इस अवसर पर कई लोगों ने अपना रक्त दान किया। राजभवन, दुमका में मुख्यमंत्री ने 65वाँ वन महोत्सव का उद्घाटन किया एवं इस अवसर पर वृक्षा रोपन भी किया साथ ही दुमका वन प्रमंडल के वन चेतना रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार श्री हिमांषु शेखर चैधरी, उपविकास आयुक्त, दुमका, जिले के पदाधिकारीगण, ब्लड बैंक के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।





सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 163 दिनांक - 21/07/2014

दिनांक 21/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर, डाकबम एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 771, 11968, 1274 एवं 78488 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 61325 एवं 578613 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 139, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 4 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 1 अदद । 
श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम में शिवभक्तों ने झमाझम बारिश में भींगते हुए बाबा वासुकिनाथ को जल अर्पित किया। कांवरियों में नया उत्साह भी भर दिया है इस बारिश ने। पैदल चलकर बाबा वासुकिनाथधाम को जल चढ़ाने आते कांवरिया श्रद्धलुओं को गर्मी से बहुत राहत मिल गई। झारखण्ड के अलावा विभिन्न राज्यों यथा बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल इत्यादि अन्य राज्यों एवं विदेषों से भी जत्था में कांवरिया बाबा के दर्शन को आते हैं। इस विभाग द्वारा संचालित मयूराक्षी कलामंच पर हरेक शाम भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम होता है। भारी संख्या में श्रद्धालुगण इस भक्तिमय संध्याकाल संगीत का आनंद उठाते हैं। दिनांक 20/07/2014 को मयुराक्षी कला मंच वासुकिनाथधाम में मेसर्स संथाली लोक नृत्य मण्डली, करहड़बील षिवपहाड़, दुमका; (प्रदीप), विरेन्द्र ओझा विमल, भोजपूर, बिहार के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत श्रद्धालु मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर में रात्रि विश्राम करते हैं। शिविर में पर्याप्त संख्या में पंखे एवं बल्ब लगे हुए हैं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों का इलाज किया जाता है। हरेक शिविर में कर्मचारीगण मौजूद हैं जो श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 162 दिनांक - 21/07/2014

आज दिनांक 21/07/2014 को मुख्यमंत्री, श्री हेमन्त सोरेन ने वासुकिनाथधाम में पूजा अर्चना की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर श्रावणी मेला की विधिव्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेले में स्वास्थ्य सेवा,, बिजली पानी, साफ-सफाई इत्यादि सुविधाओं की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि वासुकिनाथधाम में आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा करना हम सभी का परम कर्तव्य है। सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों, पुलिस सहित कर्मचारियों एवं यहाँ की जनता का भी परम कर्तव्य बनता है कि वे सभी श्रद्धालुओं की सेवा समर्पित भाव से करें।
इस अवसर पर उपायुक्त, दुमका श्री हर्ष मंगला, पुलिस अधीक्षक श्री अनुप टी0 मैथ्यु एवं जिले के वरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 161 दिनांक - 21/07/2014

‘‘मुख्यमंत्री लक्ष्मी लाडली योजना’’ एक अत्यन्त ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके लक्ष्य एवं उद्देश्य अत्यन्त ही व्यापक हैं। योजना के सफल कार्यान्वयन से समाज की कई विसंगतियों को दूर करते हुए बालिकाओं को सबल बनाया जा सकता है। परिणामस्वरूप जिले में अशिक्षा एवं गरीबी पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इस योजना के अन्तर्गत अभियान चलाकर अधिकाधिक संख्या में पात्र लाभुकों को आच्छादित किये जाने के उद्देश्य से जिलान्तर्गत सरैयाहाट, रानेश्वर, गोपीकान्दर, जरमुण्डी तथा रामगढ़  प्रखंडों में 23/07/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसी प्रकार शिकारीपाड़ा, दुमका, जामा, मसलिया तथा कठीकुण्ड प्रखंडों में 24/07/2014 को 11ः00 बजे पूर्वा0 से 05ः00 बजे अपराह्न तक शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर के प्रभावी एवं सफल क्रियान्वयन हेतु पदाधिकारियों के बीच कार्यों का निर्धारण किया गया है। शिविर का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। उनके अधीनस्थ महिला पर्यवेक्षिका तथा आंगनबाड़ी सेविका आवश्यक सहयोग करेंगे तथा प्रावधान के अनुसार अभिलेख इत्यादि संधारित करेंगे। संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर करने वाले लाभुकों को तत्संबंधी प्रमाण-पत्र, जाँचोपरान्त शिविर में ही उपलब्ध करायेंगे। लाभूकों को आवश्यकतानुसार जाति, आवासीय तथा आय प्रमाण-पत्र जाँचोपरांत शिविर में ही संबंधित अंचलाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, लाभूकों के लिए संस्थागत प्रसव, जन्म तथा परिवार नियोजन से संबंधित प्रमाण-पत्र शिविर के दौरान ही जाँचोपरांत निर्गत करना सुनिश्चित करेंगे। सभी पदाधिकारी शिविर में अपने अधीनस्थ संबंधित कर्मचारियों के साथ उपस्थित रहकर 04ः00 बजे अपराह्न तक आवेदन-पत्र की जाँच तथा प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने से संबंधित कार्य निष्पादित करेंगे। संबंधित प्रखंड के वरीय प्रभारी पदाधिकारी शिविर में उपस्थित रहकर योजना के क्रियान्वयन का अनुश्रवण एवं समन्वय स्थापित करेंगे। शिविर की समाप्ति के उपरांत प्रतिवेदन उपायुक्त, दुमका को सौंपेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 160 दिनांक - 19/07/2014

दिनांक 19/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 416, 1988 एवं 50336 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 38240 एवं 112517 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 0.62, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 8 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 1 अदद ।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 159 दिनांक - 18/07/2014

दिनांक 18/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 281, 1283 एवं 56065 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक, दान पेटी एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 35290, 337310 एवं 173763 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 0.76, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 9 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 3 अदद ।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 158 दिनांक - 17/07/2014

दिनांक 17/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 382, 7746 एवं 79029 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 30640 एवं 26756 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 119, सोना का सिक्का 2 ग्राम 1 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 3 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 13 अदद ।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 157 दिनांक - 16/07/2014

दिनांक 16/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 58, 743, 55270 एवं 99 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 22905 एवं 92144 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 36, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 1 अदद।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 156 दिनांक - 14/07/2014

दिनांक 14/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर, दर्शनार्थी एवं डाकबम की संख्या क्रमशः 206, 1305, 56542 एवं 99 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 63840 एवं 17772 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 139, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 12 अदद।

Saturday, 12 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 155 दिनांक - 12/07/2014

माह जुलाई 2014 के लिए अंत्योदय अन्न योजना के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/07/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है। इसके अलावा उक्त तिथि को ही उक्त योजनान्तर्गत आदिम जनजाति (पहाडि़या) लाभूकों को पूर्व की भांति वितरण केन्द्रों से कुल 35 कि0ग्रा0 खाद्यान्न (चावल) मुफ्त में प्राप्त करने हेतु दिनांक 15/07/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
माह जुलाई 2014 के लिए मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (बी0पी0एल0)के लक्षित परिवारों को 1.00 रू0 प्रति किलोग्राम की दर से कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल) जन वितरण प्रणाली दुकानों के माध्यम से प्राप्त करने हेतु दिनांक 25/07/2014 को चावल दिवस निर्धारित किया गया है।
वितरण व्यवस्था को प्रभावकारी एवं पारदर्शी बनाने हेतु 29 पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति विभिन्न प्रखंडों में की गई है एवं आदेश दिया गया है कि 16/07/2014 एवं 25/06/2014 को अपने अपने आवंटित प्रखंडों एवं पंचायतों में निगरानी/पर्यवेक्षण/मूल्यांकन के साथ साथ खाद्यान्न वितरण के माप तौल की भी जाँच करेंगे तथा 16/07/2014 एवं 25/07/2014 को प्रतिवेदन भी समर्पित करेंगे।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 154 दिनांक - 11/07/2014

श्रावणी मेला 2014 का उद्घाटन दिनांक 12 जुलाई 2014 को 12ः00 बजे मध्याह्न में वासुकिनाथ धाम में जरमुण्डी प्रखण्ड कार्यालय के सामने ‘‘प्रदर्षनी षिविर’’ के मयुराक्षी कला मंच पर माननीय मंत्री, झारखण्ड सरकार श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह, मुख्य अतिथि एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 153 दिनांक - 05/07/2014

सहकारिता विभाग एवं कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार दुमका जामा, रानेश्वर, जरमुण्डी, शिकारीपाड़ा, काठीकुण्ड, मसलिया एवं गोपीकान्दर प्रखंड में दिनांक 05 जुलाई 2014 तक कुल 1187.79 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 711.9 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। कृषि विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार दुमका, जामा, जरमुण्डी, शिकारीपाड़ा, गोपीकान्दर, रानेश्वर, काठीकुण्ड एवं मसलिया प्रखंड में विभिन्न बीज वितरण संस्थान यथा लैम्पस, स0स0 इत्यादि के द्वारा कुल 728.79 क्विंटल धान बीज का उठाव किया गया है। 608.79 क्विंटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज एवं 120 क्विंटल डज्न्7029 धान बीज का उठाव किया गया है। सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के आधार पर अबतक कुल 459 क्विंटल धान बीज का उठाव किया गया है, 339 क्विंटल राजेन्द्र मंसुरी एवं 120 क्विंटल डज्न्7029 का उठाव किया गया है।

Friday, 11 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 152 दिनांक - 04/07/2014
उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में श्रावणी मेला 2014 की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय, जरमुण्डी में आयाजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि बिजली, पानी की व्यवस्था पिछले वर्षों की तरह श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएगी। विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए इस वर्ष होटल एवं धर्मशाला पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होटल मालिकों को सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है एवं सप्ताह में कम से कम दो दिन होटलों पर छापेमारी की जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था को इस वर्ष बेहतर बनाया जा रहा है। निजी पार्किंग स्थलों पर भी पार्किंग की दर तय कर दी जाएगी। कम माप तौल की सामग्री बेचने पर शख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं इलेक्ट्रोनिक मापतौल यंत्र प्रशासनिक शिविर एवं कंट्रोल रूम में लगाई जाएगी। आने वाले वर्षों में वासुकिनाथ मंदिर में बेहतर सुविधा के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की योजना है। बैठक के दौरान जरमुण्डी के आम प्रबुद्ध नागरिकगण एवं पंडा समाज ने आवश्यक सुझाव दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों, आम नागरिकों, पंडा समाज एवं मीडिया कर्मियों से अपील किया कि आपसी सहयोग एवं तालमेल से मेले को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।      

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 151 दिनांक - 04/07/2014

सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जामा, रानेष्वर, जरमुण्डी, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर, मसलिया, सरैयाहाट प्रखंड में दिनांक 04 जुलाई 2014 तक कुल 444 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 168.2 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। मसलिया, दलाही, पिंडारी एवं गमहरिया लैम्पस के द्वारा 15-15 क्विंटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज का उठाव किया गया। मोहरा लैम्पस के द्वारा 30 क्विंटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज का उठाव किया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
  संख्या 150 दिनांक - 02/07/2014

सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जामा, रानेष्वर, जरमुण्डी, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंड में दिनांक 02 जुलाई 2014 तक कुल 354 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 152.2 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। जामा प्रखंड अन्तर्गत जामा लैम्प्स के द्वारा 15 क्विंटल डज्न्7029 एवं 30 क्विंटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज का उठाव किया गया। जरमुण्डी प्रखंड अन्तर्गत नोनीहाट लैम्पस के द्वारा 15 क्विंटल डज्न्7029 धान बीज का उठाव किया गया।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 149 दिनांक - 01/07/2014

सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जामा, रानेष्वर, जरमुण्डी, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंड में दिनांक 02 जुलाई 2014 तक कुल 354 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 152.2 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। दुमका प्रखंड के आसनसोल लैम्प्स में डज्न्7029 किस्म के धान बीज का 15 क्विंटल उठाव किया गया है एवं रानीबहाल लैम्पस के द्वारा 15 राजेन्द्र मंसूरी किस्म के धान बीज का उठाव किया गया। षिकारीपाड़ा प्रखंड के षिकारी पाड़ा लैम्पस के द्वारा 30 क्ंिवटल राजेन्द्र मंसूरी किस्म के धान बीज का उठाव किया गया है। जरमुण्डी प्रखंड अन्तर्गत नोनीहाट एवं रायकेनारी लैम्पस के द्वारा क्रमषः 30 क्विंटल एवं 15 क्विंटल राजेन्द्र मंसूरी किस्म के धान बीज का अतिरिक्त उठाव किया गया है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 148 दिनांक - 30/06/2014

सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जामा, रानेष्वर, जरमुण्डी, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंड में दिनांक 28/06/2014 तक कुल 189 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 54.5 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। राजेन्द्र मंसूरी किस्म के धान बीज का उठाव जामा प्रखंड के फल सब्जी उत्पादक स0स0 द्वारा 30 क्विंटल, रानेष्वर प्रखंड अन्तर्गत कृषक स्वावलम्बी समिति द्वारा 30 क्विंटल एवं जरमुण्डी प्रखंड के नोनिहाट एवं रायकेनारी लैम्पस, षिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसाजोल एवं कुषपहाड़ी लैम्पस, गोपीकान्दर प्रखंड के गोपीकान्दर लैम्पस के द्वारा 15-15 क्ंिवटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज का उठाव किया गया है। गोपीकान्दर के खरौनी लैम्पस के द्वारा 9 क्ंिवटल बीज का उठाव किया गया है। जामा प्रखंड में डज्न्7029 किस्म के बीज का 15 क्विंटल उठाव फल सब्जी उत्पादक स0स0 पलासी एवं 30 क्विंटल बीज का उठाव लकड़ा पहाड़ी लैम्पस द्वारा किया गया है।

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 147 दिनांक - 28/06/2014

श्री अजय नाथ झा ने आज दिनांक 28/06/2014 को उप जनसम्पर्क निदेशक (क्षेत्र), संताल परगना प्रमंडल, दुमका का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर सूचना भवन सभागार में श्री विजय कुमार, तत्कालीन उप जनसम्पर्क निदेशक (क्षेत्र), संताल परगना प्रमंडल, दुमका को सूचना जनसम्पर्क विभाग की ओर से विदाई दी गई। उनके द्वारा पदभार संभालने पर श्री झा को बधाई दी गई। विदाई समारोह में श्री अजय नाथ झा ने कहा कि प्रमंडलीय जनसम्पर्क कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों द्वारा सरकार के नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों के प्रचार-प्रसार में गति प्रदान की जाएगी। 


  

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 146 दिनांक - 27/06/2014
प्रमंडलीय आयुक्त, संथाल परगना प्रमण्डल, दुमका श्री एहतेषामुल हक की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत मजदूरों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का प्रमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। माननीय उच्च न्यायालय झारखंड रांची के द्वारा दिये आदेष के आलोक में असंगठित मजदूर सामाजिक सुरक्षा अधिनियम 2008 द्वारा अधिसूचित योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। 
समीक्षा के क्रम में सभी उपायुक्तों के द्वारा बताया गया कि पेंषन योजनाओं की राषि लाभुकों को बैंक/डाकघर के माध्यम से उनके खाता में ससमय भेज दिया जाता है। उपायुक्त, दुमका द्वारा बताया गया कि लाभुकों के तीन महीने का पेंषन राशि एकमुश्त उपलब्ध करा दिया जाएगा। उपायुक्त, देवघर द्वारा बताया गया कि पेंशन वितरण कार्य को समय-समय पर जिले में कैम्प लगा कर भी भुगतान की कार्रवाई की जाती है।
आम आदमी बीमा योजना के समीक्षा के क्रम में स्प्ब् के प्रतिनिधि के द्वारा बताया गया कि बीमा से संबंधित कार्यों का सम्पादन धनबाद तथा जमशेदपुर से किया जाता है, उक्त विषय पर देवघर एवं पाकुड़ के उपायुक्त महोदय द्वारा शाखा कार्यालय के माध्यम से बीमा से संबंधित कार्यों का सम्पादन करने तथा इस दिशा आवश्यक निर्देश एल0आइ0सी0 को देने हेतु आयुक्त महोदय से अनुरोध किया गया। 
राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के समीक्षा के क्रम में श्रमायुक्त, दुमका द्वारा बताया गया कि प्रमण्डल अन्तर्गत सभी जिले त्ैठल् के अन्तर्गत लाभुको का स्मार्ट कार्ड बनाने की प्रक्रिया जारी है। उक्त योजना के अन्तर्गत बी0पी0एल0 परिवारों को स्वास्थ्य बीमा कार्ड निर्गत की जाती है। उपायुक्त, गोड्डा के द्वारा बताया गया कि जिले में अस्पतालों की संख्या कम रहने के कारण लाभुकों को समुचित लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस योजना के तहत् निबंधित कम्पनी के द्वारा हीं लाभुकों के बीच प्रचार प्रसार का कार्य किया जाता है जो अपेक्षाकृत प्रचुर नहीं है। आयुक्त द्वारा निदेषित किया गया कि प्रमण्डल के सभी जिले के लोगों में जागरूकता बढ़ाने हेतु प्रचार-प्रसार किया जाय, लाभुक को आसपास के शहरो का अस्पतालों की सूची उपलब्ध कराया जाय, एजेन्सी के द्वारा दावों का निपटारा करने में तत्परता बरती जाय तथा अधिक से अधिक पंजीकरण यथाशीघ्र पूर्ण किया जाय। 
मछुवा आवास योजना अन्तर्गत प्रमंडल में कुल 290 मछुवा आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। योजना केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के सहभागिता से कार्यान्वित होती है। 
बैठक में संताल परगना प्रमंडल से सभी उपायुक्त एवं संबंधित विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।