Tuesday, 22 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 163 दिनांक - 21/07/2014

दिनांक 21/07/2014 तक शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर, डाकबम एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 771, 11968, 1274 एवं 78488 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 61325 एवं 578613 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 139, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 4 अदद, चांदी के सिक्के की बिक्री 5 ग्राम का 1 अदद । 
श्रावणी मेला वासुकिनाथधाम में शिवभक्तों ने झमाझम बारिश में भींगते हुए बाबा वासुकिनाथ को जल अर्पित किया। कांवरियों में नया उत्साह भी भर दिया है इस बारिश ने। पैदल चलकर बाबा वासुकिनाथधाम को जल चढ़ाने आते कांवरिया श्रद्धलुओं को गर्मी से बहुत राहत मिल गई। झारखण्ड के अलावा विभिन्न राज्यों यथा बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल इत्यादि अन्य राज्यों एवं विदेषों से भी जत्था में कांवरिया बाबा के दर्शन को आते हैं। इस विभाग द्वारा संचालित मयूराक्षी कलामंच पर हरेक शाम भक्तिमय संगीत का कार्यक्रम होता है। भारी संख्या में श्रद्धालुगण इस भक्तिमय संध्याकाल संगीत का आनंद उठाते हैं। दिनांक 20/07/2014 को मयुराक्षी कला मंच वासुकिनाथधाम में मेसर्स संथाली लोक नृत्य मण्डली, करहड़बील षिवपहाड़, दुमका; (प्रदीप), विरेन्द्र ओझा विमल, भोजपूर, बिहार के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के उपरांत श्रद्धालु मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर में रात्रि विश्राम करते हैं। शिविर में पर्याप्त संख्या में पंखे एवं बल्ब लगे हुए हैं। साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में कांवरियों का इलाज किया जाता है। हरेक शिविर में कर्मचारीगण मौजूद हैं जो श्रद्धालुओं की सेवा में लगे रहते है।

No comments:

Post a Comment