Tuesday, 22 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 166 दिनांक - 22/07/2014

दुमका नगर अन्तर्गत बाईपास रोड गिलान पाड़ा के पास पुलिया का निर्माण कार्य होने के कारण भारी वाहनों का आवागमन संभव नहीं हो पा रहा है। यातायात व्यवस्था को बहाल करने हेतु गिलान पाड़ा अवस्थित पुलिया का निर्माण कार्य पूरा होने तक तत्काल वैकल्पिक मार्गों से भारी वाहनों का परिचालन कराया जाएगा जो निम्नप्रकार है:- 
1. पत्ताबाड़ी एवं षिकारीपाड़ा के ओर से आने वाली भारी वाहनों को गाँधी मैदान चर्च के दाहिने से चक्रवर्ती डेकोरेटर के आगे दाहिने मुड़कर ए0टीम ग्राउन्ड के सामने से होते हुए नेषनल हाई स्कूल के पास जाकर बायपास रोड में मिल जायेग। 
2. भागलपुर या देवघर से आने वाले भारी वाहन दुधानी चैक से बायें मुड़कर रसीकपुर चैक से बायें मुड़ते हुए सोनुआ डंगाल होते हुए एस0पी0काॅलेज मोड़ से दाहिने मुड़ते हुए पत्ताबाड़ी की जोर जाने वाले भारी वाहन पोखरा चैक होते हुए डी0सी0 मोड़ होते हुए निकल जायेगी। 

No comments:

Post a Comment