Friday 11 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 148 दिनांक - 30/06/2014

सहकारिता विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार जामा, रानेष्वर, जरमुण्डी, षिकारीपाड़ा एवं गोपीकान्दर प्रखंड में दिनांक 28/06/2014 तक कुल 189 क्विंटल धान के बीज की आपूर्ति की गई है एवं 54.5 क्विंटल बीज का वितरण किया गया। राजेन्द्र मंसूरी किस्म के धान बीज का उठाव जामा प्रखंड के फल सब्जी उत्पादक स0स0 द्वारा 30 क्विंटल, रानेष्वर प्रखंड अन्तर्गत कृषक स्वावलम्बी समिति द्वारा 30 क्विंटल एवं जरमुण्डी प्रखंड के नोनिहाट एवं रायकेनारी लैम्पस, षिकारीपाड़ा प्रखंड के सरसाजोल एवं कुषपहाड़ी लैम्पस, गोपीकान्दर प्रखंड के गोपीकान्दर लैम्पस के द्वारा 15-15 क्ंिवटल राजेन्द्र मंसुरी धान बीज का उठाव किया गया है। गोपीकान्दर के खरौनी लैम्पस के द्वारा 9 क्ंिवटल बीज का उठाव किया गया है। जामा प्रखंड में डज्न्7029 किस्म के बीज का 15 क्विंटल उठाव फल सब्जी उत्पादक स0स0 पलासी एवं 30 क्विंटल बीज का उठाव लकड़ा पहाड़ी लैम्पस द्वारा किया गया है।

No comments:

Post a Comment