सूचना भवन, दुमका
प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 152 दिनांक - 04/07/2014
उपायुक्त, दुमका की अध्यक्षता में श्रावणी मेला 2014 की समीक्षा बैठक प्रखंड कार्यालय, जरमुण्डी में आयाजित की गई। उपायुक्त ने कहा कि बिजली, पानी की व्यवस्था पिछले वर्षों की तरह श्रद्धालुओं को मुहैया कराई जाएगी। विधि व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए इस वर्ष होटल एवं धर्मशाला पर कड़ी नजर रखी जाएगी। होटल मालिकों को सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगाने का आदेश दिया गया है एवं सप्ताह में कम से कम दो दिन होटलों पर छापेमारी की जाएगी। पार्किंग की व्यवस्था को इस वर्ष बेहतर बनाया जा रहा है। निजी पार्किंग स्थलों पर भी पार्किंग की दर तय कर दी जाएगी। कम माप तौल की सामग्री बेचने पर शख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी एवं इलेक्ट्रोनिक मापतौल यंत्र प्रशासनिक शिविर एवं कंट्रोल रूम में लगाई जाएगी। आने वाले वर्षों में वासुकिनाथ मंदिर में बेहतर सुविधा के लिए कंसलटेंट नियुक्त करने की योजना है। बैठक के दौरान जरमुण्डी के आम प्रबुद्ध नागरिकगण एवं पंडा समाज ने आवश्यक सुझाव दिया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों, आम नागरिकों, पंडा समाज एवं मीडिया कर्मियों से अपील किया कि आपसी सहयोग एवं तालमेल से मेले को सफल बनाने का प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment