Thursday 24 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 167 दिनांक - 24/07/2014

आज दिनांक 24/07/2014 को आयुक्त के सभागार में आयुक्त संताल परगना प्रमंडल, दुमका की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस समारोह 2014 के सफल आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न हुई। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2014 के अवसर पर पुलिस लाईन, दुमका में प्रातः 9ः00 बजे माननीय राज्यपाल, झारखण्ड, रांची द्वारा झण्डोत्तोलन किया जाएगा। आयुक्त कार्यालय में 10ः00 बजे पूर्वा0, पुलिस महानिरीक्षक, कार्यालय में 10ः15 बजे पूर्वा0, उपायुक्त, कार्यालय में 10ः30 बजे पूर्वा0 एवं पुलिस अधीक्षक, कार्यालय में 10ः40 बजे पूर्वा0 में झण्डोत्तोलन किया जाएगा। पुलिस लाईन में दुमका/साहेबगंज/ गोड्डा/पाकुड़/जामताड़ा जिला के सशस्त्र बल, झारखण्ड सशस्त्र बल, होम गार्ड, एन0सी0सी0, एन0,एस0एस0, स्काउट एवं स्कूली छात्र-छात्रा परेड में भाग लेंगे। परेड का पूर्वाभ्यास एक सप्ताह पूर्व पुलिस लाईन, दुमका में होगा। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या को 6ः30 बजे से इन्डोर स्टेडियम, दुमका में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का चयन एवं संचालन अपर समाहत्र्ता, दुमका की देख-रेख में किया जाएगा। आयुक्त ने पंडाल एवं बैरिकेटिंग, सड़क के दोनों तरफ सफाई, शहर के विभिन्न भागों में अवस्थित महापुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं रंगरोगन तथा माल्यार्पण, यातायात व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, प्रभात फेरी इत्यादि हेतु संबंधित पदाधिकारी को आदेश दिया। बैठक में पुलिस अधीक्षक दुमका, उप विकास आयुक्त, आयुक्त के सचिव, अपर समाहत्र्ता, दुमका, प्रमंडल एवं जिला के पदाधिकारीगण उपस्थित थे। 

No comments:

Post a Comment