Friday 25 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 169 दिनांक - 25/07/2014

वासुकिनाथधाम में श्रावणी मेला 2014 का उद्घाटन के पश्चात काँवरियों का तांता लगा हुआ है, पूरा मेला परिसर केसरिया रंग से रंग चुका है। काँवरिया श्रद्धालुओं के आगमन से महादेव की नगरी प्रफुल्लित हो रही है। माहौल भक्तिमय हो गया है। सावन भर चलने वाले इस मेले में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं श्रद्धालुओं को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए सभी विभाग के पदाधिकारी भरपूर सहयोग कर रहे हैं। इस पावन श्रावणी मेले में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा चार स्थलों क्रमशः मुख्य प्रदर्शनी शिविर सह सूचना सहायता शिविर (जरमुंडी प्रखंड कार्यालय के सामने), सूचना सहायता शिविर बस स्टैण्ड वासुकिनाथ, रेलवे स्टेशन वासुकिनाथ एवं हंसडीहा में शिविर लगाया गया है। इसके अलावा मंदिर के पास मुख्य प्रशासनिक शिविर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग का सूचना सहायता केन्द्र अर्हनिश कार्यरत है। यहाँ मुख्यतः बिछड़े श्रद्धालुओं को अपने परिजनों से मिलाया जाता है। विभाग द्वारा मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र के चारों ओर ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाया गया है। माईक द्वारा अनवरत विछड़े श्रद्धालुओं का नाम पुकारा जाता है। कुछ श्रद्धालु जो अपने दल से विछुड़ जाते हैं उनको अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की जाती है। दिनांक 25/07/2014 को शीघ्र दर्शनम, जलार्पण काउन्टर एवं दर्शनार्थी की संख्या क्रमशः 710, 13401 एवं 60055 है। नकद चढ़ावा राशि गोलक एवं अन्य स्त्रोत से क्रमशः 33925 एवं 298530 है। चढ़ावा चांदी का द्रव्य 133 ग्राम, चांदी के सिक्के की बिक्री 10 ग्राम का 20 अदद। आज मुख्य प्रशसनिक शिविर सह सूचना सहायता शिविर में लगभग 300 बिछड़ों को उनके परिजनों से मिलाया गया।

No comments:

Post a Comment