Friday, 25 July 2014

सूचना भवन, दुमका 

प्रेस विज्ञप्ति
संख्या 170 दिनांक - 25/07/2014
आज दिनांक 25 जुलाई 2014 को सूचना भवन में झारखंड राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु की अध्यक्षता में जिले के विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ बैंकर्स मीट का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपविकास आयुक्त श्री रामा शंकर प्रसाद,जिला उद्योग केन्द्र दुमका के महा प्रबंधक श्री रमेष कुमार गुप्ता के साथ विभिन्न बैंकों के अधिकारी भी शामिल हुए। बैठक में पीएमईजीपी के कार्यान्वयन में बैंकों के सहयोग पर विस्तार से विचार विमर्ष किया गया। बैठक के बाद बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयनन्दु प्रसाद ने पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि झारखंड राज्य मंे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के कार्यान्वयन में दुमका जिला प्रथम स्थान प्राप्त करने में सफल रहा है। उन्हांेने बताया कि राष्ट्र स्तर पर तैयार होनवाली सूची में शामिल करने के लिए दुमका जिले का भी नाम अनुषंसित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2013-14 में राज्य खादी बोर्ड द्वारा संतालपगरना प्रमंडल में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 766 युनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसमें से करीब 616 युनिट स्थापित किये गये। वहीं दुमका जिले में बीते वित्तीय वर्ष में 162 के विरूद्ध 177 युनिट स्थापित किये गये। इस कार्यक्रम के तहत दस करोड़ रूपये का निवेष किया गया। इसमें 2.70 करोड़ रूपया अनुदान की राषि भी शामिल है। उन्होेंने बताया कि खलू वित्तीय वर्ष में दुमका जिले में 190 युनिट स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि राज्य के विभिन्न जिलों में खादी उत्पदों को बढ़ावा देने के उद्धेष्य से खादी पार्क स्थापित करने का कार्य प्रारम्भ किया गया है। इसके तहत दुमका में भी अगले अगस्त माह में खादी पार्क निर्माण का कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। इसके लिए जिला प्रषासन द्वारा दुधानी में 40 डिसमील जमीन उपलब्ध करा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस खादी पार्क में उत्पाद करने वाले किसान निर्धारित मूल्य पर अपने उत्पाद खादी सूती और रेषम के कच्चे माल की खरीद और बिक्री कर सकेंगे और इस पार्क में गांधी के विचारों पर आधारित पुस्तक और दर्षन का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि खादी उद्योगों से जुड़े कारीगरों और उद्यमियों को प्रषिक्षण के लिए बाहर नहीं जाना पड़े इसके लिए दुमका में ही प्रषिक्षण केन्द्र की स्थापना की जायेगी। इसके लिए एजेंसियांे का चयन करने से संबंधित प्रस्ताव भेजने का निर्देष दिया गया है। उन्हांेने बताया कि खादी आधारित छोटे और रूग्ण इकाई को पुनर्जीवित करने के लिए भी केन्द्रीय समिति को प्रस्ताव भेजा गया है। श्री जयनन्दू ने बताया कि पगदाहा, मलूटी, षिकारीपाड़ा आदि क्षेत्रों में रूग्ण इकाईयों को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि दुमका में खादी उत्पादांे में वृद्धि लाने के उद्धेष्य से किसानों को प्रेरित करने के लिए दुमका में शीघ्र ही राज्यस्तरीय कार्यषाला का आयोजन किया जायेगा।


No comments:

Post a Comment