दिनांक- 1 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2142
अनुपस्थिति दर्ज होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत होगी कार्रवाई...
+2 जिला उच्च विद्यालय, दुमका में मतदान कर्मियों का जिला स्तरीय द्वितीय प्रशिक्षण दिनांक 27.11.19 से 3.12.19 तक निर्धारित है। जिसमें मतदान कर्मियों को ईवीएम, वैलेट एवं वीवीपैट को चालू करने एवं वोटिंग कराने, सील करने समेत विभिन्न बिंदुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है। जिससे मतदान दिवस के दिन उन्हें मशीन को चालू करना, पोलिंग करवाना, सील करने के कार्य में सुविधा हो।। साथ ही मतदान के दिन मिलने वाले लिफाफे एवं उसके उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी द्वारा बीच बीच में प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर निरिक्षण किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा निदेश दिया गया है कि प्रशिक्षण में जो भी मतदान कर्मी अनुपस्थित हो रहें है या विलंब से प्रशिक्षण केंद्र में पहुंचते है। उनपर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment