Monday, 16 December 2019

दिनांक- 10 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2202

मतदाता जागरुकता साइकिल रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाई

बच्चों ने ठाना है...शत प्रतिशत मतदान कराना है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने स्थानीय डीसी चौक से स्कूली बच्चों व लोगों की मतदाता जागरुकता साइकिल रैली को झण्डी देकर रवाना किया। इस साईकिल रैली ने सभी मतदाताओं को 20 दिसंबर को अनिवार्य रूप से मत डालने के लिए जागरूक एवं प्रेरित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर स्वीप द्वारा विभिन्न रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता जागरुकता साइकिल रैली को रवाना करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साईकिल रैली में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने देश की प्रजा पहले है और तंत्र बाद में है। सब को एक वोट देने का अधिकार है व फोकस प्रजा के हित का है। उन्होनें सबसे अनुरोध किया कि हर मतदाता वोट डालने अवश्य जाए। विद्यार्थी देश का भविष्य है और जो हर प्रकार के संदेश को हर व्यक्ति तक आसानी से पंहुचा सकता है। सभी विद्यार्थी अपने माता-पिता, मित्रों, रिशतेदारों और आस-पास के लोगों एवं पड़ोसियों को वोट डालने के लिए प्रेरित एवं जागरूक करें। यदि हर मतदाता अपने मत को प्रयोग करेंगा तो इससे लोकतंत्र मजबूत होगा। हर वोट देश को मजबूत करेंगा अत: विद्यार्थी हर मतदाता को मतदान करने के लिए जागरूक करें और मतदाताओं को बताए कि मतदाता पहचान पत्र के अलावा भी अन्य दस्तावेजों जैसे बैंक पासबुक,आधार कार्ड, पासपोर्ट,पैनकार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि भी दिखाकर वोट डाल सकते है। लोकतंत्र तब तक पूरा नही है जब तक हर नागरिक अपना मत देने न आए। वोट डालना देश को मजबूत करना है। बच्चों ने नारा लगाते हुए रैली को आगे बढ़ाया। "वोट करेगा दुमका", "पहले मतदान फिर जलपान"।
इस अवसर पर स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा, सुधाकर केशरी, काशीनाथ महतो, राजीव रंजन, अमित कुमार, प्रवीण कुमार, सरोज कुमार बाजपेयी, बुधोदेव वैध, लक्ष्मी कांत मंडल एवं स्वीप कोषांग के अन्य सदस्य उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment