Monday 16 December 2019

दिनांक- 10 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2209

स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण किया गया...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने विधानसभा चुनाव के मतगणना हेतु चयनित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल दुमका इंजीनियरिंग काॅलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि ईवीएम रखने की मार्किंग स्पष्ट कर ले। चारों विधानसभा क्षेत्र में जाने वाले कर्मियों के लिए बेहतर व्यवस्था हो। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाय। पूरे क्षेत्र में बेहतर लाईटिंग की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। मतगणना स्थल पर विद्युत बाधित नही हो इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाय। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाय। वाहन पड़ाव के लिए जगह चिन्हित की जाय ताकि किसी प्रकार की परेशानी नही हो। उन्होंने निदेश दिया कि जगह-जगह पर साईनेज लगाये जाय ताकि लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नही हो। ईवीएम मशीन के डिस्ट्रीब्यूशन और रिसीविंग के लिए काउंटर बनाया जा रहा है। सूचनाओं के त्वरित संप्रेषण के लिए मतगणना स्थल पर बेहतर मीडिया सेंटर का निर्माण किया जाय। मीडिया सेंटर को इंटरनेट युक्त बनाया जाय। मीडिया सेंटर में मीडिया कर्मियों की बैठने की बेहतर व्यवस्था हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निदेश दिया कि मतगणना स्थल पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जाय। उन्होंने पूरी प्रक्रिया का एक्शन प्लान तैयार कर सारी तैयारियाँ जल्द से जल्द पूरी करने को कहा। 

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी दुमका के साथ उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, निर्वाची पदाधिकारी दुमका सह अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment