Tuesday 17 December 2019

दिनांक- 14 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2236


दुमका जिला के विधानसभा चुनाव में कार्यरत मतदान पदाधिकारी पोस्टल बैलेट से वोट के लिए +2 जिला उच्च विद्यालय में सुविधा केंद्र बनाया गया। विद्यालय परिसर में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने आए दुमका, शिकारीपाड़ा, जामा, जरमुंडी, पोड़ैयाहाट (सरैयाहाट अंश) विधानसभा क्षेत्र के कुल 416 चुनाव कर्मियों ने आज वोट किया। इसमें 10-दुमका के 152, 07 शिकारीपाड़ा के 133, 11-जामा के 51, 12-जरमुंडी के 34, 04-लिट्टीपाड़ा (गोपीकांदर अंश) के 13 और 16- पोड़ैयाहाट (सरैयाहाट अंश) के 33 मतदान कर्मी शामिल थे।
पोस्टल मतदान के लिए विधानसभा वार सुविधा केंद्र (बूथ) बनाए गए हैं। जहां सुबह 10:30 बजे से 4:30 बजे तक मतदान किया जाना है। केंद्र में सभी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहकर संपूर्ण प्रक्रिया देख सकते हैं। 

10 दिसंबर से 14 दिसंबर तक...

अबतक कुल 1390 मतदान कर्मियों ने मतदान किया। इसमें 10-दुमका के 407, 07-शिकारीपाड़ा के 403, 11-जामा के 239, 12-जरमुंडी के 219, 04 लिट्टीपाड़ा (गोपीकांदर अंश) के 13 और 16- पोड़ैयाहाट (सरैयाहाट अंश) के 109 मतदान कर्मी शामिल हुए है।

No comments:

Post a Comment