दिनांक- 2 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2146
कुल 51 सखी बुथ बनाएं जाएंगे...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सखी बुथ के संबंध में वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई। उन्होंने कहा कि दुमका जिला में कुल 51 सखी बुथ बनाये जाएंगे। दुमका विधानसभा क्षेत्र में- 39 सखी बुथ, जरमुंडी विधानसभा क्षेत्र में- 9 सखी बुथ एवं जामा विधानसभा क्षेत्र में- 3 सखी बुथ बनाये जाएंगे।
सखी मतदान कर्मियों को भेजने के लिए वाहन की व्यवस्था, कर्मियों का पार्टी डिस्पैच, कलस्टरों में ठहराव की व्यवस्था तथा मतदान समाप्ति के बाद रिसिविंग सेन्टर में मतपेटी जमा करने की व्यवस्था आदि की समीक्षा की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने जाड़े के मौसम को देखते हुए सभी कलस्टर में मूलभूत सुविधाएं शौचालय, पेयजल, विद्युत, कम्बल-दरी, पुवाल, अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कलस्टर सेंटर /मतदान केन्द्रों में जेनेरेटर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सूचना जनसंपर्क उप निदेशक शालिनि वर्मा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment