दिनांक-25 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2096
कविता लेखन, स्लोगन लेखन,पेंटिंग तथा घर घर जाकर मतदाताओं को मतदान करने के लिए किया जा रहा है प्रेरित...
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता हेतु जहां एक तरफ मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है,वहीं कविता लेखन,स्लोगन लेखन,पेंटिंग तथा घर-घर जाकर भी मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। 20 दिसंबर को एक भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने से वंचित नहीं रहे इसे ध्यान में रखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निर्देश पर पूरे जिले में व्यापक रूप से मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।पूरे जिले में लोगों के बीच जाकर एलईडी वैन के माध्यम से भी स्थानीय भाषा मे वीडियो ऑडियो दिखाकर लोगों जागरूक किया जा रहा है तो नुक्कड़ नाटक के भी माध्यम से लोगों को 20 दिसंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो,सभी मतदाता 20 दिसंबर को अपने घर से निकलकर मतदान केंद्र में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।इसे ध्यान में रखते हुए प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
इसी क्रम में विद्यालय स्तरीय मतदाता जागरूकता हेतु कविता लेखन,स्लोगन लेखन,पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
अंतर्मन से देना वोट...बदले में नहीं लेना नोट, वोट देने जाना है...अपना फर्ज निभाना है जैसे कई स्लोगन लिखकर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया।
No comments:
Post a Comment