दिनांक-26 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2103
संविधान दिवस के अवसर बच्चों को शपथ दिलाई गई...
सिदो कान्हू उच्च विद्यालय,दुमका में संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा गया । इस अवसर पर उप निदेशक शालिनी वर्मा ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है। आज के ही दिन संविधान सभा बनकर तैयार हुआ था। जिसे तैयार करने में 2 साल 11 महीने 18 दिन का समय लगा था। आज का दिन हमलोग संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं। आइए हम सब मिलकर आज संविधान दिवस के अवसर शपथ लेते हैं कि समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करना तथा डॉ भीमराव अंबेडकर के इस अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करें।उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को संविधान दिवस के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संविधान दिवस हर्ष एवं उल्लास के साथ पूरे जिले मनाया गया है। उन्होंने बताया कि भारत का संविधान ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है। उन्होंने बताया कि स्वीप द्वारा मतदाताओ को जागरूक किया जा रहा है। आप सभी बच्चों को भी मताधिकार का प्रयोग अपने परिजनों को बतानी चाहिए।
No comments:
Post a Comment