Monday, 2 December 2019

दिनांक-27 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2111

वोट करेगा दुमका के नारों से गूंजा पूरा शहर...

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी के निदेश पर विधानसभा चुनाव 2019 में शत-प्रतिशत मतदान के लिए स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा के मार्गदर्शन में डीसी चौक से सेविका, सहिया एवं तेजस्विनी की महिलाओं द्वारा रैली निकाली गई।
डीसी चौक से प्रारंभ होकर यह मतदाता जागरूकता रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए गुजरी एवं इंडोर स्टेडियम में समापन हुआ।इस दौरान बस स्टैंड, टीन बाजार, सिंधी चौक आदि चौराहों पर रुक-रुक कर मतदाता शपथ आमजनों को दिलाया गया। 
रैली में शामिल लोगों ने मतदाता जागरुकता के संबंध में जानकारी, आम नागरिकों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने की अपील के साथ-साथ, सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो एवं दुमका में है दम, वोट करेंगे हम के नारे लगाए। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के नोडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता को मतदान का अधिकार दिया है।इस।लोकतंत्र के महत्योहार में लोग अवश्य अपने मताधिकार का प्रयोग करें। यदि लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे करें तो जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ेगा और यह लोकतंत्र के महापर्व की सफलता होगी।।एक भी मतदाता छूटे नहीं इसके लिए स्वीप कोषांग द्वारा लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित की गई है। जिसके माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत जिला में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत कई तरह की गतिविधियां संचालित की गई। उसमें स्कूल के बच्चे, आंगनबाड़ी सेविकाएं, एलईडी वाहन, ईवीएम वीवीपैट का प्रदर्शन, मतदाता शपथ ग्रहण, मतदाता हस्ताक्षर अभियान आदि द्वारा निष्पक्ष चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी की जानकारी दी जा रही है। 
मौके पर सूचना जनसंपर्क उप निदेशक शालिनि वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, सभी प्रखंड की सीडीपीओ एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment