Monday, 2 December 2019

दिनांक-27 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2116

पुलिस अधीक्षक ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण...

स्थानीय ग्रामीणों से भी की बातचीत,20 दिसंबर को वोट करने की अपील की...

पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी रामगढ़ ने मतदान केंद्रों पर की जा रही व्यवस्थाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध।चुनाव संपन्न कराने हेतु आने वाले पदाधिकारियों,मतदाताओ एवं सुरक्षा बल के जवानों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी।पुलिस अधीक्षक वाई एस रमेश ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधायें उपलब्ध रहे इसे सुनिश्चित कर लें।उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने आये पदाधिकारियों,सुरक्षा बल के जवानों को बेहतर माहौल मिले इसका ध्यान रखें।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बात चीत की एवं लोगों से 20 दिसंबर को अपने मतदान केंद्र पहुँचकर मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहा कि इस लोकतंत्र के महत्योहार में आप सभी अधिक से अधिक संख्या में भाग लें।अपने आस पास के लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक करें।मतदान आपका अधिकार है और यह अधिकार आपसे कोई नहीं छिन सकता है। अगर कोई मतदान अपने पक्ष में कराने के लिए दबाव डालता है तो ऐसे लोगों की शिकायत करें जिला प्रशासन ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करेगा। निर्भीक होकर मतदान करें। मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपको किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। किसी के प्रलोभन में आकर मतदान नहीं करें ऐसे लोगों की सूचना जिला प्रशासन को दें।

No comments:

Post a Comment