दिनांक-28 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2121
निर्वाचन में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है प्रशिक्षण...
+2 जिला उच्च विद्यालय, दुमका में प्रशिक्षकों ने मतदान कर्मियों को ईवीएम, वैलेट एवं वीवीपैट को चालू करने एवं वोटिंग कराने, सील करने समेत विभिन्न बिंदुओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। बताया गया कि वे मतदान दिवस के दिन हड़बड़ी में कार्य न करें बल्कि धैर्य व सावधानी पूर्वक मशीन को चालू करना, पोलिंग करवाना, सील करने का कार्य करें। साथ ही मतदान के दिन मिलने वाले लिफाफे एवं उसके उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंच कर कार्यक्रम का जायजा लिया। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों को बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त कर विधानसभा चुनाव को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि निवार्चन में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों द्वारा दिये निर्देश को भी बेहतर तरीके से समझें ताकि मतदान केंद्र में सहूलियत हो।
इस अवसर पर प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी प्रेरणा दीक्षित, सुधीर कुमार सिंह एवं अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment