दिनांक- 3 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2158
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अगर छेड़छाड़ करने की कोशिश की तो होगी कार्रवाई...
किसी प्रकार के संशय की स्थिति हो तो सीधे मुझसे संपर्क करें...
-डॉ बी नागा रमेश, पुलिस ऑब्जर्वर
दुमका जिलावासियों से अपील करता हूं कि निर्भीक होकर मतदान करें...
आपको किसी से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है...
मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में होगी सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति...
- वाई एस रमेश, पुलिस अधीक्षक दुमका
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दुमका जामा शिकारीपाड़ा तथा जरमुंडी हेतु प्रतिनियुक्त पुलिस ऑब्जर्वर डॉ बी नागा रमेश एवं पुलिस अधीक्षक दुमका वाईएस रमेश ने शिकारीपाड़ा प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया एवं सुरक्षाबलों के जवानों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस ऑब्जर्वर डॉ बी नागा रमेश ने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अगर छेड़छाड़ करने की कोशिश किसी के भी द्वारा की जाएगी तो संविधान के सभी सुसंगत धाराओं के तहत उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराना हम सभी का कर्तव्य है और इसी के लिए मैं आप सभी के बीच हूँ।किसी भी मतदाता को किसी भी व्यक्ति से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। मतदाता तथा चुनाव संपन्न कराने आए लोग निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचे।अगर किसी प्रकार की कोई कमी दिखाई दे तो सीधे मुझसे संपर्क करें। मतदाता भी मुझसे संपर्क कर अपनी समस्याओं को बता सकते हैं। कोई भी असामाजिक तत्व या व्यक्ति अगर डरा धमकाकर वोट करने को कहता है तो उस व्यक्ति की जानकारी मुझ तक पहुंचाएं। मैं ऐसे लोगों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करूंगा। यह मैं विश्वास दिलाना चाहता हूं। चुनाव के दौरान हर कार्य नियमानुसार किया जाना चाहिए।नियम को तोड़ने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। हर असामाजिक तत्वों पर हमारी नजर होगी। लोकतंत्र के इस महापर्व को सफल बनाने के लिए सभी मिलकर आगे आए। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के मालिक मतदाता होते हैं। हम सभी को उनका सम्मान करना चाहिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने कहा कि मैं दुमका जिला वासियों से अपील करता हूं कि 20 दिसंबर को निर्भीक होकर अपने-अपने मतदान केंद्र पहुंचकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। आपको किसी से भी डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। अगर कोई व्यक्ति आप को वोट करने के लिए परेशान करता है तो ऐसे लोगों की सूचना दें उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment