दिनांक- 6 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2178
सीसीटीवी के माध्यम से रखी जाएगी बुथों पर निगरानी...
विधानसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर इंडोर स्टेडियम, दुमका में पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि पीठासीन एवं मतदान अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। वीवीपैट के रखरखाव एवं प्रयोग में बरती जाने वाली सावधानियों को बारीकी से अध्ययन करें ताकि मतदान के दिन किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। ईवीएम का प्रायोगिक प्रशिक्षण और मतदान से संबंधित सभी प्रपत्रों को बारी-बारी से भरने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव बहुत ही शांति एवं सफलतापूर्वक कराया गया। जिसकी चुनाव आयोग ने भी प्रशंसा की है। इसका पूरा श्रेय आप सभी को जाता है। बुथ की सभी गतिविधियों पर सीसीटीवी के माध्यम से जिला नियंत्रण कक्ष में निगरानी रखी जाएगी। किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को बुथ के अंदर नहीं जाने देना है। किसी भी परिस्थिति में एसओपी का उल्लंघन नहीं किया जाए। चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निदेशों को सख्ती से पालन करें। मतदान की गोपनीयता बरकरार रहे। मतदान कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने नहीं दे। यहां तक की सुरक्षा बल भी मतदान कक्ष के बाहर रहेंगे। ध्यान रखे कि मतदाता मोबाइल लेकर मतदान कक्ष में प्रवेश नहीं करें।
No comments:
Post a Comment