दिनांक- 9 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2196
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा समन्वय बनाकर कार्य करें अधिकारी...
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से उनके सेक्टर के अन्तर्गत पड़ने वाले मतदान केन्द्रों की स्थिति का जायजा लिया। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पेयजल, बिजली, शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित कराना आपकी जिम्मेवारी है। सभी मतदान केंद्र एवं कलस्टर केंद्रों का साफ-सफाई का कार्य मतदान दिवस के पहले हो जाना चाहिए। सभी बूथों पर वॉल पेंटिंग कराना सुनिश्चित करें। वॉल पेंटिंग में विधानसभा क्षेत्र, मतदान केंद्र संख्या, बीएलओ का नाम अवश्य अंकित हो। सभी सेक्टर ऑफिसर कलस्टर केंद्र में मूलभूत सुविधाओं का भौतिक निरीक्षण करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि दिव्यांग एवं 80 वर्ष के वरिष्ठ मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देंगे। उनके लिए प्रतीक्षा रूम में व्हीलचेयर, पानी, चेयर आदि की व्यवस्था करेंगे।
मतदान के दौरान अधिकारी समन्वय बनाकर कार्य करें। उन्होंने बताया कि रिजर्व ईवीएम प्राप्त करने के बाद कोई भी सेक्टर मजिस्ट्रेट उस ईवीएम को लेकर अपने क्लस्टर के बाहर या अपने सेक्टर के बाहर नहीं जाएंगे। रिजर्व ईवीएम वीवीपैट प्राप्त कर सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने क्लस्टरों में पहुंचें। बैठक के क्रम में उन्होंने बताया कि पूरे चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष बनाने के लिए सतर्कता बरतनी बेहद जरूरी है।
पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों को अपनी-अपनी गतिविधि पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। उन्होंने चुनाव कार्य को सरलता से जिले में करवाने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार , जिला परियोजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी एवं अन्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment