Monday, 2 December 2019

दिनांक-23 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2078

स्वीप कोषांग द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन 

रक्तदान कर लोगो को किया गया मतदान के लिए प्रेरित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निदेश पर पूरे जिले में स्वीप के तहत विभिन्न गतिविधियों द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कोषांग द्वारा मेगा इवेंट अंतर्गत ब्लड बैंक दुमका में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करना है ताकी विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी दे। शिविर में स्वीप कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी सुधाकर केशरी, सरोज कुमार वाजपेयी एवं अन्य के द्वारा रक्तदान कर लोगों से विधानसभा चुनाव में अपना मताधिकार प्रयोग करने की अपील की गई। स्वीप कोषांग द्वारा दुमका ज़िला में हर दिन अलग अलग तरह की गतिविधियों के माध्यम से लोगो को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिसमे बाइक रैली, साईकल रैली, गोष्ठी, स्वास्थ्य शिविर, पेंटिंग प्रतियोगिता, क्रिकेट मैच, क्विज, रंगोली, मेहंदी प्रतियोगिता एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए साँप सीढ़ी प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर में उपविकास आयुक्त शेखर जमुआर,प्रोजेक्ट निदेशक आईटीडीए राजेश कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, ज़िला परिवहन पदाधिकारी विनय मनीष लकड़ा, ज़िला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, बुधोदेव बैध, लक्ष्मी कांत मंडल, प्रवीण सिंह इत्यादि मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment