दिनांक- 15 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2242
विधानसभा चुनाव अंतर्गत मतदाता जागरूकता एवं मतदान प्रतिशत में वृद्धि हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियां क्रियान्वित किए जा रहे हैं। गांधी मैदान दुमका में स्वीप के नोडल पदाधिकारी सह प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि 16 दिसंबर 2019 को गांधी मैदान दुमका में स्वीप कार्यक्रम के तहत इलेक्शन कार्निवल का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने इलेक्शन कार्निवल को सफल एवं सुगम निष्पादन हेतु स्वीप के सदस्यों को कई निदेश दिए। इलेक्शन कार्निवल का उद्देश्य बड़े पैमाने पर विभिन्न आकर्षक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों के माध्यम से आम जनता को मतदान के प्रति जागरूक करना है। इलेक्शन कार्निवल में अपराहन 1:00 बजे से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में फ्लैश मोब, मैजिक शो, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, डिबेट इत्यादि प्रतियोगिता से मतदाताओं को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर रौनक कुमार दुबे, सुधाकर केशरी, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, प्रवीण कुमार, सरोज कुमार बाजपेयी, बुधोदेव वैध, लक्ष्मी कांत मंडल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment