Monday, 2 December 2019

दिनांक-25 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2089

उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, दुमका में मिशन इंद्रधनुष से संबंधित बैठक की गई। उपायुक्त ने पिछले वर्ष मिशन इंद्रधनुष में बेहतर कार्य करने के लिए सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को बधाई दी और कहा कि इस बार भी आपलोगों को जो लक्ष्य दिया गया है। उसे ससमय प्राप्त करें। 
अभियान के तहत दुमका में 4344 बच्चे व 671 गर्भवती महिलाअाें के टीकाकरण का लक्ष्य है। सभी माइक्रो प्लानिंग बनाकर कार्य करें। सिविल सर्जन को निदेश दिया कि सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के साथ सप्ताह में बैठकर रिपोर्ट की जानकारी लें। मिशन इंद्रधनुष अभियान 2 दिसंबर से शुरू हाे रहा है।
उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि इसका विद्यालयों में बच्चों के बीच प्रचार प्रसार किया जाए। बच्चों द्वारा रैली निकाली जाए,ताकि आस पास के लोग इसके प्रति जागरूकत हो सकें। 
जरमुंडी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश ने उपायुक्त को अवगत कराया कि नियमित टीकाकरण में छूटे बच्चों को खोजकर सघन मिशन इन्द्रधनुष के अंतर्गत टीकाकरण किया जाना है। मिशन इन्द्रधनुष चार चरणों में होना है। 2 दिसंबर 2019 से पहले राउंड की शुरूआत होगी। वहीं 6 जनवरी 2020 से दूसरा राउंड, 3 फरवरी 2020 से तीसरा राउंड और 2 मार्च से चौथा 2020 व अंतिम राउंड की शुरूआत होगी। 
इस अवसर पर सिविल सर्जन अनंत कुमार झा, सूचना जनसंपर्क की उप निदेशक शालिनी वर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्वेता भारती, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment