Monday, 2 December 2019

दिनांक-24 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2087

विधानसभा चुनाव, 2019 में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त राजेश्वरी बी के निर्देशानुसार स्वीप कोषांग के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत जिला के विभिन्न प्रखण्डों में स्कूली छात्र-छात्राओं, शिक्षकों द्वारा मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अलावे बैनर, पोस्टर, मतदाता जागरूकता नारा के माध्यम से 20 दिसम्बर को अपने घरों से निकलकर मतदाताओं को अपने मतदाधिकार के प्रयोग करने हेतु अपील की गयी। 
जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को मत केे महत्व की जानकारी दी गयी। साथ ही बतलाया गया कि वोट डालना हम सबका अधिकार व कर्तव्य है। साथ हीें शत-प्रतिशत मतदान करना हम सभी का दायित्व भी है। जागरूकता अभियान के माध्यम से स्कूली बच्चों द्वारा मतदाताओं को अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को अनिवार्य रूप से मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिए कहा। स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा युवा मतदाताओं को प्रेरित कर विधानसभा चुनाव में अपनी सहभागिता दर्ज कराने का प्रयास किया गया। जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान हो सके। इसके अलावे मतदान करने हेतु सभी को शपथ भी दिलायी गयी।

No comments:

Post a Comment