दिनांक-25 नवंबर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2091
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में डिस्ट्रिक्ट लेवल मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक की गई। इस कमिटी का गठन पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए किया गया है। बैठक में उपायुक्त ने कमिटी के नोडल पदाधिकारी श्वेता भारती को निदेश दिया कि सभी बुथों पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो। पेयजल, शौचालय, पार्किंग एवं स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं हो। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का लिस्ट तैयार कर, विभिन्न क्षेत्रों की सहियाओं को दें। ताकि मतदान के दिन उस क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को आसानी से वाहन उपलब्ध कराया जा सके और उन्हें मतदान केंद्र तक लाया जा सके। सभी बुथों पर पीडब्ल्यूडी मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर उपलब्ध हो। सभी प्रखंड में सहिया एवं पीडब्ल्यूडी मतदाताओं का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग कराया जाएगा। जिसमें वीवीपैट एवं ईवीएम की जानकारी दी जाए।
बैठक में डीआरडीए निदेशक प्रेरणा दीक्षित, अपर समाहर्त्ता सुनील कुमार, आइटीडीए निदेशक राजेश राय, अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सूचना जनसंपर्क उप निदेशक शालिनी वर्मा व अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment