Monday, 16 December 2019

दिनांक- 9 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2198

समाहरणालय सभागार में विधानसभा चुनाव को लेकर सामान्य प्रेक्षक लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र आलोक कुमार सिंह,पुलिस प्रेक्षक लिट्टीपाड़ा मुख्तार मोहसीन, सामान्य प्रेक्षक पोड़ैयाहाट एम जी अरदाद,पुलिस प्रेक्षक पोड़ैयाहाट दिलीप कुमार,सामान्य प्रेक्षक जरमुंडी वीरेंद्र कुमार सिंह,पुलिस प्रेक्षक जरमुंडी डॉ बी नागा रमेश की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।उन्होंने कहा कि सभी आपस मे समन्वय बनाकर कार्य करें। किसी भी मतदान केंद्र पर ईवीएम और वीवीपैट से संबंधित समस्या होती है तो इसकी सूचना जल्द से जल्द मुख्यालय को दी जाय।मतदान केंद्र पर हो रही हर गतिविधि की जानकारी मुख्यालय को रहे।सेक्टर पदाधिकारी को जो भी निदेश दिए गए उसका अक्षरशः पालन करें।सभी सेक्टर पदाधिकारी अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी तत्परता से करें। चुनाव संपन्न कराने हेतु गए पदाधिकारियों,सुरक्षा बलों के जवानों को कोई परेशानी नहीं हो।उनके आवासन के बेहतर व्यवस्था की जाय।न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं मतदान केंद्रों पर अवश्य उपलब्ध रहे।आयोग द्वारा जो भी सुविधाएं मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध करायी जानी है,वे सभी सुविधाएं मतदान केंद्रों पर अवश्य रहे।उन्होंने कहा कि लाइट की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर बेहतर रहे।लाइट की समस्या नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।जनटर की व्यवस्था मतदान केंद्रों पर रखी जाय साथ ही, इमरजेंसी लाइट की भी व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों की जानकारी संबंधित थाना को रहे। सुरक्षा के दृष्टिकोण से मतदान केंद्रों पर आवश्यकतानुसार सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए जाए।लोग बेखौफ होकर मतदान कर सकें उन्हें कठिनाई नहीं हो इसका ध्यान रखा जाय।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने के लिए सारी तैयारियां कर ली गई है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कई बार बैठक कर निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की जानकारी उन्हें दी गई है।उन्होंने बताया कि चुनाव को पारदर्शी रूप से संपन्न कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बुलाया जाता है।उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग द्वारा दिये गए निदेशों के अनुरूप ही सारे कार्य किये जा रहे हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में कई बार बैठक कर मतदान केंद्रों पर की जाने वाली सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तृत चर्चा की गयी है। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि सभी सुरक्षा बल के जवानों के आवासन हेतु बेहतर व्यवस्था मतदान केंद्रों पर की जाय।सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसकी मोनिटरिंग की जा रही है।मतदाता पूरी सुरक्षा के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
इस अवसर पर लिट्टीपाड़ा पोड़ैयाहाट तथा जरमुंडी के निर्वाची पदाधिकारी सहित जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment