Monday, 16 December 2019

दिनांक- 10 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2205


विधानसभा चुनाव में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, गोपीकांदर के नेतृत्व में बाइक रैली निकाली गई। सभी बाइक में मतदाता जागरूकता स्टिकर पोस्टर, पंपलेट आदि चिपकाया गया। वहीं रैली के दौरान मतदाताओं के बीच पम्पलेट आदि का वितरण किया गया। रैली में मौजूद लोगों द्वारा पहले मतदान फिर जलपान, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो जैसे नारे लगाए जा रहे थे। वहीं मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से लोगो को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।
बाइक रैली प्रखंड मुख्यालय, गोपीकांदर से निकलकर बैंक ऑफ इंडिया, मेन रोड, चेकनाका, थाना परिसर से होते हुए पुन: मुख्यालय पहुंचकर समाप्त हुई। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य को लेकर विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी उद्देश्य के तहत आज बाइक रैली निकाली गई और मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया गया ताकि मतदान के दिन सभी मतदाता अपने घरों से निकलकर अपने मत का प्रयोग करें और दूसरों को भी प्रेरित करें। मतदान सिर्फ हमारा अधिकार नहीं बल्कि हमारा कर्तव्य भी है ताकि एक सशक्त सरकार हम चुन सके और बेहतर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका अदा कर सकें। बाइक रैली में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, अंचल कर्मी सह प्रखंड कर्मियों एवं अन्य ने भाग लिया ।

No comments:

Post a Comment