Tuesday 17 December 2019

दिनांक- 15 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2240

चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप के तहत मतदाता जागरुकता अभियान चलाया गया। कलाकारों के सहयोग से काठीकुंड प्रखंड के ग्राम तेलियाचाक एवं नावाडीह  में नुक्कड़ नाटक और सभा की गई। 18 साल पूरी कर चुके युवाओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने को प्रेरित किया गया। लोकतंत्र की मजबूती के लिए शत प्रतिशत मतदान करने की भी अपील की गई।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी एवं स्वीप के नोडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा के नेतृत्व में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा। संस्था के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को लोकतंत्र में मदतान का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि वोट देने सभी का अधिकार है। 18 साल पूरी कर चुके युवाओं को जल्द से जल्द अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करवाना चाहिए। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए और इस बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए 1950 टोल फ्री नंबर पर भी संपर्क किया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment