Tuesday 17 December 2019

दिनांक- 12 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2219

स्वीप कोषांग द्वारा स्वास्थ्य शिविर कर मतदान के लिए किया प्रेरित

मतदान प्रतिशत में वृद्धि हो इन सब को ध्यान में रखते हुए स्वीप कार्यक्रम के तहत समाहरणालय परिसर में “स्वास्थ्य शिविर ” का आयोजन किया गया। जनसंपर्क उपनिदेशक शालिनी वर्मा ने जांच करवा कर स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन किया। इस निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 112 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जांच करवायी। डॉ जीवेश कुमार(सर्जन), डॉ जाकिर हुसैन(eye) एवं उनके सहयोगी नंदिनी शर्मा, मोनिका, आशा खातून, निभा गुप्ता, सचिन कुमार पाल, विपुल भंडारी की टीम द्वारा जांच किया गया। जिनमे बीपी, शुगर, एवं जनरल चेकउप किया गया। स्वीप कोषांग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। 20 दिसंबर को सबसे पहले अपने मतदान केंद्र पहुँचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। हर मतदाता का एक वोट बहुत ही बहमूल्य है किसी कीमत पर इसे व्यर्थ में नहीं जाने दें। हर एक वोट देश, राज्य, जिला, समाज को सशक्त करने का कार्य करेगा। जागरूक होकर अपने आस पास के लोगों को जागरूक करने का कार्य करें। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा सहयोग मिला। इस अवसर पर स्वीप कोषांग के सुधाकर केशरी, राजीव रंजन, अमित कुमार, काशीनाथ महतो, प्रवीण कुमार एवं लायंस क्लब के सचिव सुमिता मुखर्जी, रमन कुमार वर्मा, मनोज कुमार घोष, राकेश सिंघानिया, राजेश चौरसिया(गोपी), सुनील कुमार साहा, नीरज कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment