दिनांक- 5 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2168
उपायुक्त राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्तरीय बैंकर्स समिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से पिछले बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन से संबंधित विषय पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में अनिल कुमार मिश्रा डायरेक्टर आरएसईटीआई दुमका, प्रवीण कुमार एलडीएम दुमका सहित विभिन्न सरकारी तथा गैर सरकारी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए उपायुक्त राजेश्वरी बी ने कहा कि प्रशासन के संपर्क में रहकर बैंक कार्य करे।जो भी लक्ष्य आपको दिए गए हैं उसे हर हाल में पूरा करें। उन्होंने कहा कि एनपीए से संबंधित रिव्यू समय-समय पर करें। जिला प्रशासन आपकी परेशानियों को दूर करने का प्रयास करेगा। इस दौरान उन्होंने पीएमईजीपी से संबंधित ऋण पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की एवं कहा कि ऋण प्रदान करते समय सभी जरूरी कागजातों की अच्छी तरह से जांच कर ले तथा यह सुनिश्चित करें लें कि जिस कार्य हेतु ऋण प्रदान किया जा रहा है,पैसा उक्त कार्य मे ही लगे। वैसे किसान जो पूरे वर्ष फसल तथा सब्जी का उत्पादन करते हैं उन्हें केसीसी ऋण प्राथमिकता के आधार पर दी जाए ताकि उनकी आर्थिक उन्नति हो सके। कैंप लगाकर किसानों को ऋण से संबंधित जानकारी दी जाए।उन्हें बताया जाए की यह ऋण आपको आपके आर्थिक उन्नति के लिए दी जा रही है तथा इस ऋण को निर्धारित समय अवधि में आपको वापस करना है।
इस दौरान किसान क्रेडिट,पीएमईजीपी, ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका मिशन, शहरी क्षेत्र में आजीविका मिशन, डेयरी गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु आदि विषयों पर भी चर्चा की गई एवं कई आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला प्रशासन के वरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment