Sunday 22 December 2019

दिनांक- 18 दिसम्बर 2019
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-2258

समाहरणालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजेश्वरी बी की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा कि चुनाव संपन्न कराने के लिए जाने वाले सभी पोलिंग पर्सन 2 बजे तक मतदान केंद्र पहुँच जाए इसे ध्यान में रखते हुए अलग अलग समय पर 4 विधानसभा के पोलिंग पार्टी स्ट्रांग रूम से ईवीएम प्राप्त करेंगे।सभी पोलिंग पार्टी के साथ वाहन की टैगिंग कर दी गयी है।51 सखी बूथ के पोलिंग पार्टी के लिए अलग से व्यवस्था की गई है।उन्हें किसी प्रकार की कठनाई नहीं हो इसे ध्यान में रखते हुए उनके लिए ईवीएम प्राप्त करने एवं जामा करने के लिए अलग काउंटर बनाया गया है।सखी बूथ में सभी सुरक्षा बल के जवान महिलाएँ होंगी।दुमका विधानसभा में 39,जरमुंडी में 9,जामा में 3 सखी बूथ बनाये गए हैं।सखी बूथ के नोडल पदाधिकारी के रूप में अंचल अधिकारी दुमका होंगी।उन्होंने कहा कि कुल 28 मतदान केंद्रों के लिए हेलिड्रॉपिंग की व्यवस्था की गयी है। 7 मतदान केंद्र लिट्टीपाड़ा विधानसभा(गोपीकांदर)प्रखंड एवं 21 मतदान केंद्र शिकारीपाड़ा विधानसभा(काठीकुंड)प्रखंड के हैं।21 बूथ के लिए हेलीकॉप्टर दुमका एयरपोर्ट से उड़ान भरेगी तथा 7 मतदान केंद्रों के लिए पाकुड़ से उड़ान भरेगी।दुमका के लिए नोडल पदाधिकारी के रूप में प्रशिक्षु आईएएस अभिजीत सिन्हा तथा जिला खनन पदाधिकारी दिलीप तांती होंगे।उन्होंने कहा कि जिन मतदान केंद्रों में हेली ड्रॉपिंग के माध्यम से ईवीएम तथा वीवीपैट को भेजा जा रहा है, वहां भारत निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के अनुरूप स्ट्रांग रूम बनाया जाएगा तथा मतदान के 1 दिन बाद ईवीएम को पुनः हेलीकॉप्टर के माध्यम से लाया जाएगा। दुमका जामा तथा जरमुंडी विधानसभा में प्रातः 7:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक मतदाता मतदान कर सकेंगे,वही शिकारीपाड़ा विधानसभा में मतदाता प्रातः 7:00 से 3:00 बजे तक मतदान कर सकेंगे। मतदान के दिन अवकाश रहेगा।सभी सरकारी तथा गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों कर्मियों को बिना पारिश्रमिक कटौती के अवकाश देना होगा। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किए गए हैं। मतदाता निडर होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्हें किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं होगी। पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल प्रतिनियुक्त किए गए हैं।नेत्रा सिस्टम एवं ड्रोन के माध्यम से हर गतिविधि पर नज़र रखी जायेगी।लगभग 5500 मतदान कर्मी एवं 173 सेक्टर मजिस्ट्रेट चुनाव कार्य को सफलता पूर्वक संपन्न कराने के लिए लगाए गए हैं।शिकारीपाड़ा के 68 मतदान केंद्र,दुमका के 88 मतदान केंद्र,जामा के 87 मतदान केंद्र, जरमुंडी के 51 मतदान केंद्र तथा सरैयाहाट के 36 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी।मतगणना भी इस बार अत्याधुनिक तरीके से किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment